अमरावती

मंडल अधिकारी विशाल धोटे 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

अमरावती/दि.13 – सिटीलैंड में स्थित दुकान के फेरफार के लिए नांदगांव पेठ के मंडल अधिकारी विशाल बाबाराव धोटे (45) को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते बुधवार को रंगेहाथ पकड लिया गया. नांदगांव पेठ में एसीबी ने ट्रैप लगाकर यह कार्रवाई की. मंडल अधिकारी विशाल धोटे ने शिकायतकर्ता से दुकान के फेरफार के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. 10 हजार में सौदा तय हुआ.
जानकारी के अनुसार 51 वर्षीय शिकायतकर्ता के बेटे के नाम रहने वाली सिटीलैंड की एक दुकान देवानी को बेची थी. लेकिन इस बिक्री व्यवहार में शिकायतकर्ता और देवानी के बीच विवाद हो गया. जिससे बेची गई दुकान का फेरफार ना करें, इसके लिए बुधवार 12 जुलाई को लिखित आपत्ति आवेदन अमरावती तहसील कार्यालय और मंडल अधिकारी विशाल धोटे को देने के लिए गए थे. इस पर मंडल अधिकारी धोटे ने देवानी का फेरफार के लिए आवेदन आने पर इसे दर्ज नहीं करने के बदले में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. ऐसी शिकायत शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार प्रतिबंधक ब्यूरो (एसीबी) को दी. जिसकी जांच करने के बाद समझौते के अनुसार मंडल अधिकारी विशाल धोटे को पंचों के सामने 10 हजार रुपए दिए. मंडल अधिकारी धोटे ने रिश्वत के 10 हजार रुपए स्वीकारने की तैयारी दर्शायी. जिससे तुरंत उसे पकड लिया गया. खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button