विभागीय रेल प्रबंधक इती पाण्डेय ने भुसावल-देवलाली स्टेशन के दरमियान किया निरीक्षण
बडनेरा/दि.8- विभागीय रेल प्रबंधक भुसावल श्रीमती इती पाण्डेय ने भुसावल – देवलाली स्टेशन के दौरान निरीक्षण किया. उन्होंने यात्री सुविधा, सुरक्षा व कुल स्टेशनों में मूलभूत सुविधा बढाने के लिए विविध स्टेशनों पर व विभाग में सर्व समावेशक जांच की.
प्रबंधक पाण्डेय ने भुसावल- मनमाड के दौरान विंडो निरिक्षण किया. मनमाड-देवलाली विभाग में विंडो ट्रेलिंग जांच कर ट्रैक, लेवल क्रॉसिंग अन्य गंभीर स्वरूप की सुरक्षा मूलभूत सुविधा का बारिकी से निरीक्षण किया. जिन स्थानों पर शंका होने पर दुरूस्ती की जरुरत रहने पर उस क्षेत्र की पहचान व सुरक्षा व कार्यक्षम कार्य सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए. मनमाड स्टेसन की जांच कर यात्री सुविधा, परिचालन कार्यक्षमता, स्टेशन के विकास व स्वच्छता में सुधार पर ध्यान केंद्रीत किया है. जांच में अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत प्रगति की समीक्षा ली और यात्रियों को अधिक सुविधाजनक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए परिभ्रमण क्षेत्र विकसित करने के उद्देश्य है. इसी तरह पलासगांव, समिट, कसबे, सुकेणे, खेरवाडी, ओढा, नासिक और देवलाली स्टेशनों पर निरीक्षण दौरान यात्री सुविधा व चालू रहने वाले विकास प्रकल्प पर जोर दिया. इस जांच के दौरान पूरे नेटवर्क में ऑपरेशन स्टैंडर्ड्स, मूलभूत सुविधा व यात्री के हित बढाने के लिए विभागीय रेल प्रबंधक भुसावल की वचनबध्दता दिखाई देती है.