अमरावती

संभाग के जलाशय लबालब

सभी बांधों में संतोषजनक जलसंग्रह

अमरावती/दि.4 – इस समय यद्यपि विगत 2 माह से रुक-रुककर बेमौसम बारिश हो रही है और कई स्थानों पर जल-जमाववाली स्थिति बनने के साथ ही नदी-नालों मेें बाढ वाली स्थिति भी देखी गई. लेकिन इसका संभाग के जलाशयों पर कोई विशेष असर नहीं पडा है. हालांकि पांचों जिलों के जलाशयों में इस समय समाधानकारक जलसंग्रह है. यद्यपि गत वर्ष की तुलना में इस बार जलस्तर के आंकडे कुछ कम है. लेकिन बांधों में मौजूद रहने वाला पानी बारिश का अगला सीजन शुरु होने तक के समय हेतु काफी है. ज्ञात रहे कि, संभाग में इन्हीं जलाशयों से पेयजल हेतु पानी की आपूर्ति की जाती है.
जलसंपदा विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय द्बारा उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही बताया गया कि, 2 मई 2023 तक संभाग के सभी 9 बडे बांधों में 39.93 फीसद जलसंग्रह है. इन सभी 9 बडे बांधों की कुल जलसंग्रहण क्षमता 1,399.91 दलघमी है. जिसकी तुलना में इस समय 559.03 दलघमी जलसंग्रहण है. गत वर्ष 2 मई 2022 तक इन्हीं 9 बडे बांधों में 615.51 दलघमी जलसंग्रहण दर्ज किया गया था.
इसके अलावा संभाग के 27 मध्यम प्रकल्पों में इस समय 43.68 फीसद जलसंग्रहण रहने की जानकारी है. इन सभी 27 मध्यम प्रकल्पों की कुल जलसंग्रहण क्षमता 765.03 दलघमी है. जिसकी तुलना में इन 27 मध्यम प्रकल्पों में इस समय 334.13 दलघमी जलसंग्रहण है. वहीं गत वर्ष इसी समय इन 27 मध्यम प्रकल्पों में 330.51 दलघमी जलसंग्रहण था.
साथ ही संभाग के कुल 246 लघु प्रकल्पों मेें इस वक्त 31.25 फीसद जलसंग्रहण है. 911.44 दलघमी की क्षमता वाले इन लघु प्रकल्पों में विगत 2 मई को 284.81 दलघमी जलसंग्रहण रहने की जानकारी है. वहीं गत वर्ष इसी समय इन लघु प्रकल्पों में 329.41 दलघमी जलसंग्रहण था.
* संभाग के सभी जलाशयों में जलसंग्रहण की स्थिति
– 9 बडे प्रकल्प
जिला क्षमता मौजूदा जलभंडार गत वर्ष की स्थिति
अमरावती 564.05 267.50 292.51
यवतमाल 444.87 161.84 182.02
अकोला 168.30 65.12 76.01
बुलढाणा 222.69 64.57 64.97
वाशिम 0.00 0.00 0.00
कुल 1399.91 559.03 615.51

– 27 मध्यम प्रकल्प
जिला क्षमता मौजूदा जलभंडार गत वर्ष की स्थिति
अमरावती 249.55 103.92 105.24
यवतमाल 183.97 81.62 92.99
अकोला 99.26 38.63 38.55
बुलढाणा 136.11 66.57 58.55
वाशिम 96.14 43.39 35.18
कुल 765.03 334.13 330.51

– 246 लघु प्रकल्प
जिला क्षमता मौजूदा जलभंडार गत वर्ष की स्थिति
अमरावती 213.51 79.93 47.33
यवतमाल 239.39 90.70 126.44
अकोला 96.72 30.99 31.64
बुलढाणा 96.31 26.84 22.20
वाशिम 262.51 56.35 101.80
कुल 911.14 284.81 239.41

* जिले के किस बांध में कितना जलसंग्रहण
– अप्पर वर्धा में 47 फीसद
जिले के एकमात्र सबसे बडे अप्पर वर्धा बांध में 338.58 मीटर जलस्तर रहने के साथ ही 267.50 दलघमी यानि 47.42 फीसद जलसंग्रहण उपलब्ध है.
– शहानुर में 48 फीसद
जिले के शहानुर मध्यम प्रकल्प में 22.48 दलघमी यानि 48.54 फीसद जलसंग्रहण है.
– पूर्णा प्रकल्प में 58 फीसद
पूर्णा प्रकल्प में इस समय 447 मीटर जलस्तर रहने के साथ ही 19.59 दलघमी जलसंग्रहण है. यह बांध की कुल क्षमता की तुलना में 55.39 फीसद है. गत वर्ष इस समय बांध में 20 दलघमी जलसंग्रहण था.
– सापन प्रकल्प में 55 फीसद
सापन प्रकल्प में 504 मीटर जलस्तर रहने के साथ ही 21 दलघमी जलसंग्रहण उपलब्ध है, जो कुल क्षमता की तुलना में 55 फीसद है. गत वर्ष इसी समय सापन बांध में 21.83 फीसद जलसंग्रहण उपलब्ध था.
– चंद्रभागा में 58 फीसद
चंद्रभागा मध्यम प्रकल्प में 500 मीटर जलस्तर रहने के साथ ही 25 दलघमी जलसंग्रहण है, जो कुल क्षमता की तुलना में 62 फीसद है. गत वर्ष इसी समय इस बांध में 26 दलघमी जलसंग्रहण उपलब्ध था.

* पानी का संभालकर उपयोग करना जरुरी
यद्यपि इस वर्ष गर्मी के मौसम के दौरान जिले सहित संभाग के सभी बांधों में अपेक्षाकृत संतोषजनक जलसंग्रहण है. परंतु इस वर्ष ‘अल-निनो’ का प्रभाव रहने के चलते औसत की तुलना में 95 फीसद बारिश होने का अनुमान भारतीय मौसम विभाग द्बारा जताया गया है. चूंकि इस वर्ष अपेक्षा से कम बारिश होगी. जिसके चलते आगे चलकर पानी की किल्लत महसूस हो सकती है. अत: अभी भी पानी का संभालकर उपयोग करना जरुरी है. इसके साथ ही बारिश के मौसम दौरान जमीन की सतह पर बहने वाले पानी को रेन वॉटर हार्वेस्टींग

Related Articles

Back to top button