अमरावती

संभाग के जलाशयों को झमाझम बारिश की प्रतीक्षा

तीन दिनों बारिश से आंशिक बढत, पिछले वर्ष के मुकाबले में कम

अमरावती/दि. 11– संभाग के बडे जलाशयों में 7 से 10 जुलाई तक हुई बारिश से मामूली बढत दर्ज की गई है. पांचो जिलों के जलाशयों को झमाझम बारिश की प्रतीक्षा है. तीन दिनों की बारिश में संभाग के छोटे-बडे जलाशयों के जलभंडार में मामूली बढत दर्ज हुई है. लेकिन यह पिछले वर्ष के मुकाबले में कम है.
10 जुलाई 2022 को जहां संभाग के सभी जलाशयों का जलसंग्रह 583.69 दलघमी दर्ज किया गया था, वहीं इस वर्ष 2023 में इसी अवधि में संभाग के जलाशयों का जलसंग्रह 532.38 दलघमी दर्ज किया गया. इस हिसाब से जून समाप्त होकर जुलाई का दूसरा सप्ताह भी शुरु हो गया है. फिर भी वरूण देव पूरी तरह प्रसन्न नहीं दिखाई देते. जिससे पर्याप्त बारिश का अभाव है. पिछले वर्ष इसी अवधि में संभाग के सभी बडे जलाशयों में 10 जुलाई तक 41.69 प्रतिशत जलसंग्रह दर्ज किया गया था. जो इस वर्ष 38.03 पर ही पहुंच पाया है. इसलिए इस वर्ष जलाशयों को झमाझम बारिश की प्रतीक्षा है.

Related Articles

Back to top button