-
विद्यापीठ ने शुरू किया नियोजन
अमरावती/दि.16 – कोविड संक्रमण का असर कम होते ही सभी शॉपिंग मॉल, टॉकीज व बाजार खोल दिये गये है. इसी क्रम में अब आगामी 20 अक्तूबर से सभी महाविद्यालयों को भी शुरू करने का निर्णय मंत्रिमंडल द्वारा लिया गया है. जिसके चलते संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत आनेवाले संभाग के 394 महाविद्यालयों में आगामी 20 अक्तूबर से ऑनलाईन कक्षाएं शुरू हो जायेगी. अधिकतम 50 फीसद उपस्थिति का नियम अनिवार्य करते हुए संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा इसे लेकर तमाम आवश्यक नियोजन किये जा रहे है.
बता दें कि, राज्य में सभी महाविद्यालयों को शुरू करने का निर्णय विगत गुरूवार 14 अक्तूबर को उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्रालय द्वारा लिया गया. जिसके चलते मार्च 2020 से लगातार बंद पडे महाविद्यालयों को अब दुबारा शुरू किया जायेगा. इस आदेश में कहा गया है कि, सभी विश्वविद्यालयों द्वारा अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत महाविद्यालयों को 50 फीसद अथवा उससे अधिक क्षमता के साथ शुरू करने हेतु स्थानीय प्राधिकरण के साथ चर्चा की जाये. साथ ही कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके 18 वर्ष से अधिक आयुवाले विद्यार्थियों को ही महाविद्यालय में उपस्थित रहने की अनुमति दी जाये. महाविद्यालयों को ऑफलाईन तरीके से शुरू करते समय कोविड प्रतिबंधात्मक निर्देशों का कडाईपूर्वक पालन करना अनिवार्य रहेगा और किसी परिस्थिति के चलते ऑफलाईन उपस्थित रहने में असमर्थ रहनेवाले विद्यार्थियों को ऑनलाईन उपस्थिति की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा छात्रावासों को भी चरणबध्द ढंग से शुरू करने हेतु उच्च शिक्षा संचालक व तंत्र शिक्षा संचालक द्वारा स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इन्हीं तमाम बातों के चलते आगामी 20 अक्तूबर से संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले 394 महाविद्यालयों को शुरू करने का नियोजन किया जा रहा है.
- फिलहाल सभी महाविद्यालयों को 50 फीसद क्षमता के साथ शुरू किया जायेगा. इसके बाद कोविड संक्रमण की स्थिति एवं वरिष्ठ स्तर से मिलनेवाले निर्देशों के अनुसार जिलाधीश की अनुमति से चरणबध्दनिहाय विद्यार्थी संख्या को बढाने का नियोजन होगा.
– डॉ. तुषार देशमुख
कुलसचिव, संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ