* पहले डोज में भी 4 लाख लाभार्थी बाकी
अमरावती/दि.26- किसी समय जब कोविड संक्रमण की रफ्तार काफी तेज थी, तो टीककरण केंद्रों पर लोगों की वैक्सिन लगवाने हेतु काफी लंबी-लंबी कतारे देखी जाती थी. उस समय कई लोगों ने स्वयं उत्स्फूर्त रुप से आगे आते हुए कोविड वैक्सिन का पहला टीका लगवाया. लेकिन आगे चलकर जैसे-जैसे संक्रमण की रफ्तार सुस्त होने लगी, वैसे-वैसे लाभार्थियों व्दारा टीकाकरण की अनदेखी की जाने लगी. जिसका सीधा असर दूसरे व तीसरे डोज के टीकाकरण पर पडा. साथ ही साथ कई लाभार्थियों ने अब तक पहला टीका भी नहीं लगवाया है. जबकि टीकाकरण अभियान की शुरुआत होकर करीब 2 वर्ष का समय बीत चुका है और अब 12 वर्ष से अधिक आयुुगुट के लिए कोविड प्रतिबंधात्मक टीके उपलब्ध है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग बाग पूरी तरह से गंभीर नहीं है.
इस संदर्भ में अकोला स्थित स्वास्थ्य संचालक कार्यालय के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती संभाग के पांचों जिलों में कुल 34 लाख 57 हजार 500 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया था. जिसमें से अब तक 30 लाख 57 हजार 670 लाभार्थियों ने वैक्सिन का पहला टीका लगवाया है और इनमें से 24 लाख 58 हजार 314 लाभार्थी वैक्सिन का दुसरा टीका भी लगवा चुके है, यानी संभाग में 4 लाख लाभार्थियों व्दारा पहले टीके की अनदेखी की गई है. वहीं पहला टीका लगवा चुके लाभार्थियोंं में से करीब 6 लाख लाभार्थियों ने दूसरा टीका नहीं लगवाया है. इसके अलावा दूसरा टीका लगवा चुके 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लाभार्थियों के लिए सरकार व्दारा एक वर्ष की अवधि के पश्चात बुस्टर डोज के तौर पर तीसरा टीका उपलब्ध कराया गया है. जिसके लिए बडे पैमाने पर जनजागृती अभियान भी चलाए जा रहे है. परंतु बुस्टर डोज को मिलने वाला प्रतिसाद काफी अत्यल्प है. क्योंकि पूरे संभाग में केवल 2 लाख 97 हजार 41 लाभर्थियों ने ही तीसरा टीका लगवाया है.
स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय व्दारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी के मुताबिक अमरावती में 8 लाख 69 हजार 700 लाभार्थियों का लक्ष्य तय किया गया था. जिसकी एवज में 8 लाख 18 हजार 807 लाभार्थियों ने पहला, 6 लाख 42 हजार 256 लाभार्थियों ने दूसरा व 81 हजार 357 लाभार्थियों ने बुस्टर डोज लगवाया है. अकोला में 5 लाख 51 हजार 200 लाभार्थियों का लक्ष्य तय किया गया था. जिसकी एवज में 4 लाख 74 हजार 142 लाभार्थियों ने पहला, 6 लाख 42 हजार 526 लाभार्थियों ने दूसरा व 81 हजार 357 लाभार्थियों ने बुस्टर र्डोज लगवाया है. बुलढाणा जिले में 8 लाख 9 हजार 400 लाभार्थियों का लक्ष्य तय किया गया था. जहां पर 7 लाख 12 हजार 928 लाभार्थियों ने पहला, 5 लाख 44 हजार 754 लाभार्थियों ने दूसरा तथा 39 हजार 735 लाभार्थियों ने बुस्टर टीका लगवाया है. वाशिम जिले में 3 लाख 77 हजार 700 लाभार्थियों का लक्ष्य तय किया गया था. जहां पर 3 लाख 37 हजार 761 लाभार्थियों ने पहला, 2 लाख 91 हजार 460 लाभार्थियों ने दूसरा तथा 46 हजार 353 लाभार्थियों ने बुस्टर डोज लगवाया. इसके अलावा यवतमाल में 8 लाख 49 हजार 500 लाभार्थियों का लक्ष्य तय किया गया था. जहां पर 7 लाख 14 हजार 42 लाभार्थियों ने पहला, 6 लाख 8 हजार 901 लाभार्थियोें ने दूसरा तथा 63 हजार 346 लाभार्थियों ने तीसरा डोज लगवाया. संभाग के सभी जिलों में पहले टीके को लेकर स्थिति थोडी बहुत संदेहास्पद कही जा सकती है. लेकिन दूसरे व तीसरे टीके को लेकर लाभार्थियों की संख्या में काफी फर्क देखा जा सकता है.
* संभाग में टीकाकरण की जिला निहाय स्थिति
जिला लक्ष्य पहला टीका दुसरा टीका बुस्टर डोज
अमरावती 8,69,700 8,18,807 6,42,526 81,357
अकोला 5,51,200 4,74,132 3,70,673 66,250
बुलढाणा 8,09,400 7,12,928 5,44,754 39,735
वाशिम 3,77,700 3,37,761 2,91,460 46,353
यवतमाल 8,49,500 7,14,042 6,08,901 63,346
कुल 34,57,500 30,57,670 24,58,314 2,97,041