अमरावती

मांस नहीं बनाने पर पत्नी को दिया तलाक

नागपुरी गेट थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.७-पति ने पत्नी को भोजन में मांस पकाने के लिए कहा, लेकिन पत्नी ने मांस नहीं बनाया. जिसके बाद पति ने पत्नी के साथ विवाद कर उसकी पिटाई की. इतना ही नहीं तो पत्नी के साथ नहीं रहने की बात कहते हुए तीन बार तलाक का शब्द का प्रयोग करते हुए तलाक दिया. यह सनसनीखेज मामला नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में ४ अगस्त को सामने आया. इस मामले में पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर ५ अगस्त को पति के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार रात के भोजन में मांस पकाने की बात कहते हुए पति बाहर गया. थोड़ी देर बाद जब पति घर लौटा तो पत्नी ने भोजन तैयार होने की जानकारी दी. पति जब भोजन करने बैठा तो उसके ध्यान में आया कि उसकी पत्नी ने भोजन में मांस नहीं पकाया है. जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी के साथ झगडा करना शुरू किया. इतना ही नहीं तो अपनी ३० वर्षीय पत्नी को गालीगलौज करते हुए मारपीट भी की. इसके बाद पति ने पत्नी के सामने तीन बार तलाक शब्द का प्रयोग कर उसे तलाक दिया. मामले की जांच शुरू होने की जानकारी पुलिस ने दी है.

Back to top button