घर से भगाकर महिला को फोन पर तीन बार दिया तलाक

व्यापार के लिए मायके से २० लाख रुपए हेतू करता था प्रताडित

  • नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के गुलिस्ता नगर की घटना

अमरावती/दि.२४ – व्यवसाय करने के लिए मायके से २० लाख रुपए लाने के लाने का कहकर एक विवाहित महिला को घर के बाहर निकाल दिया गया और फोन पर तीन बार तलाक बोलकर संबंध तोडे जाने का मामला नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के गुलिस्ता नगर परिसर में मंगलवार को उजागर हुआ.
मेराज अहमद वल्द नुर अहमद (३०), मुज्जफ्फर अहमद वल्द नुर अहमद (३२), परवीन बेगम (३५) व अन्य चार महिला यह पीडित महिला के शिकायत के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस व्दारा अपराध दर्ज किये वाले अपराधियों के नाम है. पीडित महिला ने दी शिकायत में बताया कि उपरोक्त ससुराल वाले महिला को मायके से व्यवसाय के लिए २० लाख रुपए ने लाने के लिए शारीरिक व मानसिक रुप से अत्याचार करते थे. पैसे लाने के लिए इंकार किये जाने से आरोपियों ने उसे गालिगलौच कर जान से मारनी की धमकी दी और घर से निकाल दिया. इसलिए वह मायके चली गई. ४ सितंबर को पीडिता ने पति को फोन कर उसे घर वापस ले जाने के लिए कहा तब पति ने उसे तीन बार तलाक कहकर तु मेरी बीबी नहीं है, अब मैं पैसेवाली से ही शादी कर सकता हूं. पीडित महिला ने यह मामला महिला सेल के पास समुपदेश के लिए भेजा गया था. लेकिन इस मामले में कुछ हल न निकलने से नागपुरी गेट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया हैं.

Back to top button