अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दिव्या त्रिकोटी सीए शाखा की नई अध्यक्षा

24 फरवरी को होगा पदग्रहण

* अमरावती ईकाई के कार्य शानदार
* सतत दूसरे वर्ष महिला को कमान
अमरावती/ दि. 20- चार्टर्ड अकाउंटंट की अमरावती शाखा की अध्यक्षा के रूप में सतत दूसरे वर्ष नारी को बागडोर दी जा रही है. युवा सीए दिव्या प्रेम त्रिकोटी अगले सप्ताह अपने सहयोगी पदाधिकारियों के संग पदभार ग्रहण करने जा रही है. उल्लेखनीय है कि निवर्तमान अध्यक्ष अनुपमा लढ्ढा अमरावती शाखा की पहली महिला अध्यक्षा मनोनीत हुई थी.
नई कार्यकारिणी में सीए संदीप सुराणा सचिव, सीए हर्ष रतन शर्मा उपाध्यक्ष, सीए आदित्य खंडेलवाल कोषाध्यक्ष, सीए अभय साहू विकासा चेयरमैन और सीए ललित तांबी कार्यकारिणी सदस्य का समावेश है. सीए दिव्या त्रिकोटी संभवत: अमरावती शाखा की सबसे युवा अध्यक्षा है. उन्होंने निवर्तमान कार्यकाल में सचिव का पद संभाला था. शहर के बिजनेसमैन सुरेंद्र और ज्योति तरडेजा की सुपुत्री सीए दिव्या त्रिकोटी के परमानंद व ज्योति त्रिकोटी के पुत्र प्रेम त्रिकोटी की पत्नी है.
उल्लेखनीय है कि अमरावती शाखा का उपक्रमों और आयोजनों में अग्रणी कार्य रहा है. हाल ही में शाखा ने राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्राप्त किया है. अमरावती की प्रथम महिला अध्यक्षा सीए अनुपमा लड्ढा के कार्यकारिणी का एक वर्ष पूरा हो रहा है. और 24 फरवरी 2025 को बड़े ही धूम धाम से नई कमिटी अपना कार्यभार संभालेगी.

Back to top button