अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – दिव्यांग के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में बनाये गए डीपीआर सूची में सुधारना कर दिव्यांगों को सरकारी जगह पर घरकुल का लाभ दिलाने की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से आज मनपा आयुक्त को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि मनपा प्रशासन ने दिव्यांगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डीपीआर सूची बनाई है, लेकिन इस डीपीआर सूची में बडे पैमाने पर घोटाला व भ्रष्टाचार हुआ है. डीसीआर सूची में कोई भी जांच पडताल न करते हुए डीपीआर सूची बनाई गई है. जिससे दिव्यांग बंधुओं पर अन्याय हुआ है. वहीं अधिकांश दिव्यांगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से भी बाहर रखा गया है. इसलिए दिव्यांगों के प्रधानमंत्री आवास घरकुल योजना की सूची में तत्काल 15 दिनों में सुधार कर प्रधानमंत्री घरकुल योजना में भ्रष्टाचार व घोटाला करने वाले पर कार्रवाई करें व दिव्यांगों को न्याय दिया जाए, अन्यथा प्रहार जनशक्ति पार्टी से आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय चंदु खेडकर, श्याम राजपूत, वसू महाराज, बंटी रामटेके, कमलेश गुप्ता, नौशादभाई, हेमंत लिखार, राजेश कडू, रितेश शर्मा, अतुल चिडाम, नरेंद्र चंडकापुरे, पंकज सोनटक्के, मंगेश मानके, चेतन गाडेकर, भीमराव तायडे, कांचन मीना, आरती शेखाने, हसंराज वेतालकर, अतुल जयसिंगपुरे, गंगा गोसावी, प्रवीण तायडे, नरेश मरसकोल्हे, अब्दुल अनीस, मो.साबीर, गोपाल मुधोलकर, श्रीकृष्ण लोंढे, संगीता चौधरी उपस्थित थे.