अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दिव्यांग शंकर हरकरे ने छोडी भूख हडताल

मनसे के आंदोलन को मिली सफलता

अमरावती/दि.12- विगत 9 दिनों से आमरण उपोषण में बैठे दिव्यांग शंकर हरकर ने अपनी हडताल वापस ले ली है. इसके पूर्व मनसे व्दारा उनके उपोषण को समर्थन दिया गया था व उनकी मांग को मान्य कराने के लिए जिलाधिकारी व सीसीएफ को निवेदन सौंपा गया था. मगर उस निवेदन की किसी भी तरह से दखल प्रशासन ने नहीं ली. आखिर नागपुर डेपो में चोरी गए शंकर की मांग के लिए सीसीएफ यवतमाल के दालान में मनसे की ओर से ठिया आंदोलन कर उसके बाद मोर्चा व उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी थी. आखिर वन विभाग प्रशासन की निंद खुली और शंकर की मांग के बारे में वन विभाग ने आश्वासन देकर उसकी मांग को मान्य किया. सकारात्मक प्रतिसाद देने के बाद अधिकारियों ने मंडप में भेट देकर शंकर से हडताल वापस लेने की विनती की. मनसे के सहयोग से शंकर हरकर की हडताल खत्म हुई और मनसे के प्रयास को सफलता मिली. इस समय मनसे जिलाध्यक्ष देवा शिवरामवार, शहर अध्यक्ष एड. अमित बदनोरे, विद्यार्थी सेना जिलाध्यक्ष अभिजीत नानवटकर तालुका अध्यक्ष साजिद शेख आदि उपस्थित थे.

Back to top button