अमरावतीमुख्य समाचार

कलेक्ट्रेट पर आत्मदाह करने पहुंचे दिव्यांग

पुलिस ने समय रहते मामले में किया हस्तक्षेप

* अपंग जनता दल की अगुवाई में हुआ आंदोलन
* 6 आंदोलनकारियों को समझाइश देकर छोडा गया
अमरावती/दि.30 – दिव्यांगों को कर्ज देने से इंकार करने वाले बैंक मैनेजर पर दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 92 के तहत अपराध दर्ज करने की अपनी प्रमुख मांग को लेकर अपंग जनता दल सामाजिक संगठन के नेतृत्व में 6 दिव्यांगजन आज स्थानीय जिलाधीश कार्यालय पर आत्मदहन आंदोलन करने हेतु पहुंचे. इस आंदोलन की पहले से पूर्व सूचना रहने के चलते गाडगे नगर पुलिस ने जिलाधीश कार्यालय के चप्पे-चप्पे पर तगडा बंदोबस्त तैनात कर रखा था और आंदोलनकारी दिव्यांगजन जैसे ही जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में पहुंचे, वैसे ही पुलिस ने उन्हें अपने कब्जे में लेकर उनके पास मौजूद पेट्रोल से भरी बोतले बरामद की. साथ ही उन्हें समझा-बुझाकर आत्मदहन करने से परावृत्त किया गया. जिसके बाद आंदोलनकारी दिव्यांगों ने अपनी भूमिका बदलते हुए आत्मदहन करने का इरादा छोडा. यह बात लिखित तौर पर पुलिस को लिखकर देने के बाद पुलिस ने सभी आंदोलनकारियों को समझाइश देकर छोड दिया. जिसके उपरान्त अपंग जनता दल के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश से मिलकर उन्हें अपने मांगों का ज्ञापन सौपा.
अपंग जनता दल सामाजिक संगठन की अगुवाई में जिलाधीश कार्यालय पहुंचे दिव्यांगों ने जिलाधीश को सौपे गए निवेदन में कहा कि, केंद्र सरकार के नये दिव्यांग हक अधिनियम के अंतर्गत दिव्यांगों को जलदगति से न्याय व रोजगार मिल सकता है. लेकिन इसके बावजूद अमरावती जिला परिषद समाज कल्याण विभाग अंतर्गत अपंग पुंजी निवेश व कर्ज योजना के तहत विगत 2-2 वर्षों से दिव्यांगों के प्रस्ताव बैंकों में धुल खाते पडे है. वहीं कुछ बैंक मैनेजरों द्बारा दिव्यांगों को जानबुझकर कर्ज देने से मना किया जा रहा है. इस संदर्भ में जिलाधीश, जिप सीईओ व समाजकल्याण अधिकारियों द्बारा कई बार बैठक लेने के बावजूद बैंक मैनेजरों द्बारा इसे लेकर अपने कामकाज में कोई सुधार नहीं किया जा रहा. ऐसे में दिव्यांगों को कर्ज देने से मना करने वाले बैंक मैनेजरों के खिलाफ दिव्यांग हक अधिनियम 2016 की धारा 92 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया जाए.
आज जिलाधीश कार्यालय पर आत्मदहन करने हेतु पहुंचे दिव्यांगों में अपंग जनता दल की महिला जिलाध्यक्ष धनश्री पटोकार, जिला महासचिव कांचन कुकडे व जिला सदस्य पुजा चव्हाण, शहराध्यक्ष शेख रुस्तम, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद शेबे, जिला सदस्य शेख निसार व भातकुली तहसील अध्यक्ष अमोल इटीवाले इन 3-3 महिला व पुरुषों का समावेश था. जो पेट्रोल से भरी बिस्लैरी की बोतलों को अपने कपडों में छिपाकर जिलाधीश कार्यालय पहुंचे थे. इसके साथ ही अपंग जनता दल सामाजिक संगठन के राहुल वानखडे, राजिक शहा, अनवर शहा, प्रभाकर राउत, सरोज पुनसे, संदीप जयस्वाल, शेख बब्बू, शरद शेंडे व पृथ्वीराज बिचोलिया आदि सहित अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी जिलाधीश कार्यालय परिसर में इस आंदोलन के दौरान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button