अमरावती

दिव्यांग अशोक बारसे का कलेक्ट्रेट पर आमरण अनशन

हाउसिंग फायनान्स कंपनी पर लगाया खुद को बेघर करने का आरोप

अमरावती/ दि.3 – नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत येनस गांव निवासी अशोक सूर्यभान बारसे नामक दिव्यांग व्यक्ति ने आज अपने परिजनों के साथ जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर आमरण अनशन आंदोलन करना शुरु किया है. इस व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि, महेंद्र रुरल हाउसिंग फायनान्स प्रा. लि. कंपनी की अमरावती शाखा ने कुछ दिनों पहले कुछ असामाजिक तत्वों को साथ लेकर उसे उसके घर से बेघर कर दिया है. तथा इस काम में पुलिस ने भी कंपनी के लोगों का साथ दिया.
इस विषय को लेकर जिलाधीश को सौंपे गए ज्ञापन में अशोक बारसे ने बताया कि, वे विगत कई वर्षों से अपने बालबच्चों सहित अपने भाई स्व. सुखदेव बारसे के घर में रह रहे है और सुखदेव बारसे ने किसी समय घर का नूतनीकरण करने हेतु महेंद्र रुरल हाउसिंग कंपनी से गृहकर्ज योजना के तहत कर्ज निकाला था और कंपनी ने कर्जधारक के बीमा के पैसे भी कांट लिये थे. लेकिन इसके बावजूद भी कंपनी के लोगों ने बल का प्रयोग करने के साथ ही जिलाधीश के आदेश पर पुलिस बंदोबस्त के बीच जबरन उनका घर खाली करवाया और उन्हें कपडे-लत्ते लिए बिना ही घर से बाहर निकाल दिया. ऐसे में घर के सभी सदस्यों के कपडे, बिस्तर-ओढने, बर्तन-भांडे, अनाज एवं बच्चों के शालेय गणवेश व कापी किताब घर में ही पडे रह गए है और वे खुले आसमान के नीचे आकर बेघर हो गए है, जबकि वे लोग कर्ज की किश्त भरने के लिए तैयार है. ऐसे में उनके पास जिलाधीश कार्यालय के सामने आमरण अनशन करने के अलावा और कोई पर्याय नहीं है.

Related Articles

Back to top button