अमरावती

दिव्यांगों को पाच लाख तक कर्ज !

अमरावती/ दि. 20- दिव्यांग बंधुओं का जीवन उंचा उठाने के लिए दिव्यांग वित्त व विकास महामंडल की ओर से दिव्यांगों को 50 हजार से 5 लाख रूपये तक कर्ज दिया जाता है. इसमें व्यक्तिगत कर्ज योजना से 50 हजार रूपए तक तथा दिव्यांग स्वावलंबी कर्ज योजना के तहत 50 हजार से 5 लाख रूपए का कर्ज दिया जाता है. जिले में यह योजना आरंभ होने के बाद अब तक 337 दिव्यांगों ने इस योजना का लाभ लिया है.
दिव्यांग स्वावलंबी कर्ज योजना के तहत दिव्यांगों को 50 हजार रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक कर्ज दिया जाता है. यह कर्ज 5 साल में संबंधित दिव्यांगों को वापस अदा करना पडता है. जिले में 170 दिव्यांगों को अब तक 5 लाख तक कर्ज दिया गया है. दिव्यांग वित्त व विकास महामंडल के पास 2022-23 वर्ष में 100 आवेदन व्यक्तिगत कर्ज योजना के लिए तथा 100 आवेदन दिव्यांग स्वावलंबी कर्ज योजना के लिए किए जाने की जानकारी दिव्यांग वित्त व विकास महामंडल ने दिए.
* 5 साल में 36 लोगों को कर्ज नहीं
दिव्यांग वित्त व विकास महामंडल की तरफ से पिछले 5 साल में 36 लोगों को कर्ज देने से इनकार किया गया है तथा अब तक कुल 337 लोगों को कर्ज दिया गया है. यह सभी आवेदन वर्ष 2016- 17 पूर्व के है.
* 40 फीसद से अधिक दिव्यांग रहे लोगों को लाभ
दिव्यांग बंधुओं का जीवनस्तर उंचा करने के लिए दिव्यांग वित्त व विकास महामंडल की तरफ से कर्ज आपूर्ति की जाती है. 40 फीसद अथवा उससे अधिक दिव्यांग रहने पर इस योजना का लाभ मिलता है. वर्तमान में जिले में व्यक्तिगत कर्ज योजना के लिए 100 तथा दिव्यांग स्वावलंबी कर्ज योजना के लिए 100 ऐसे 200 आवेदन आए है.
-सुरेंद्र यावलीकर,
जिला व्यवस्थापक
दिव्यांग वित्त व विकास महामंडल

Related Articles

Back to top button