अमरावती

दिव्यांग खिलाडी किरण को पालकमंत्री की मदद

सपोर्ट व्हिलचेअर के लिए 73 हजार रुपए दिये

अमरावती/दि.15– व्हिलचेअर बास्केट बॉल खिलाडी किरण मेटकर को जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्बारा सपोर्ट व्हिलचेअर के लिए जिला अपंग कल्याण निधि से 73 हजार रुपए की मदद दी गई है. किरण मेटकर यह बास्केट बॉल खिलाडी है. उसने वर्ष 2019 में राष्ट्रीय स्पर्धा में गोल्ड मेडल जिता है. उसी प्रकार व्हिलचेअर रेसिंग में राष्ट्रीय स्तर पर 2 पदक भी किरण ने जिते है और अब आंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा की तैयारी वह कर रही है.
वर्ष 2024 में फ्रान्स के पैरिस में आयोजित होने वाले पैरा ऑल्मपिक स्पर्धा के लिए भी किरण तैयारी कर रही है. चेन्नई में प्रैक्टिस करने वाली किरण धारणी के दुर्गम क्षेत्र निवासी है. उसे प्रोत्साहन देने के लिए जिला परिषद समाज कल्याण विभाग के दिव्यांग कल्याण निधि अंतर्गत इंटरनैशनल व्हिलचेअर के लिए 73 हजार 839 रुपए की मदद देने का निर्णय लिया गया है. राज्य की महिला व बालविकास मंत्री यशोमति ठाकुर के मार्गदर्शन में जिलाधीश पवनीत कौर, सीईओ अविश्यांत पंडा तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधव ने विशेष प्रयास कर किरण के लिए यह निधि मंजूर कराया है.

Related Articles

Back to top button