जयसिंग चव्हाण और आरबी अटल को दिव्यांग सेवा पुरस्कार
राष्ट्रीय अपंग कल्याण संस्था ने किया आयोजन

अमरावती /दि.1 – राष्ट्रीय अपंग कल्याण संस्था की ओर से दलित मित्र केशवराव भगवंतराव ठोंबरे की 32 वीं स्मृति में दिव्यांग सेवा पुरस्कार समारोह व स्व. विश्वनाथ उर्फ भाउसाहब कलोती की स्मृति में दृष्टिबाधितों की सुगम गायन स्पर्धा व नॉप ब्रेल प्रेस पुरस्कृत ब्रेल वाचक स्पर्धा का आयोजन किया गया था. 14 व 15 फरवरी को यह स्पर्धा ली गई. स्पर्धा में महाराष्ट्र की 12 अंध शालाओं ने सहभाग लिया. 16 फरवरी को दिव्यांग सेवा पुरस्कार वितरण समारोह संस्था के अध्यक्ष चंद्रकांत कलोती की अध्यक्षता में हुआ. इस समारोह में रंजना ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के संचालक जयसिंह चव्हाण, एड. आर. बी. अटल को दिव्यांग सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इस समय निगमायुक्त सचिन कलंत्रे, सांसद डॉ. अनिल बोंडे बतौर अतिथि उपस्थित थे. मंच पर संस्था के कार्याध्यक्ष रामराव पोकले, महासचिव दिलीप धोटे, मानद सचिव किशोर वैद्य व सुधाकर पोकले उपस्थित थे. प्रस्तावना नॉफ के प्रबंधकीय अधीक्षक डॉ. शिशिर महापात्र ने रखी. संचालन डॉ. अनिल ढवले, हेमंत डोंगरे व संकेत पाटिल ने किया. इस समय निवासी अंध विद्यालय चिखलदरा व कर्ण बधीर विद्यालय नागपुर के विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत किए.