अमरावती

जीवनावश्यक मांगों के लिए दिव्यांगों का जनाक्रोश मोर्चा

अपंग जनता दल के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/ दि. 4- जिले के दिव्यांगो की जीवनावश्यक वस्तु सहित विविध मांगों को लेकर आज अपंग जनता दल के नेतृत्व में दिव्यांगों द्बारा जिलाधिकारी कार्यालय पर जनाक्रोश मोर्चा निकाला गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी पवनीत कौर को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि शासन द्बारा दिव्यांगों के विकास के लिए अनेक योजना व सुविधा शुरू की गई है. लेकिन जिले में प्रशासन की उदासीन कार्यप्रणाली के कारण ग्रामीण इलाकों के दिव्यांग इन योजना व सुविधा से वंचित रहते है. इसको लेकर अपंग जनता दल सामाजिक संगठना की तरफ से अनेक बार धरना आंदोलन किए गए हैं और ज्ञापन भी सौंपे गए है. लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण यह योजनाएं दिव्यांगों तक पहुंच नहीं पायी है. इस कारण सभी दिव्यांग विकास से वंचित है. दिव्यांगों की विविध मांगों को लेकर आखिरकार आज अपंग जनता दल की तरफ से जिलाध्यक्ष मयुर मेश्राम के नेतृत्व में जनाक्रोश मोर्चा निकाला गया. जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में मोर्चा पहुंचने के बाद प्रतिनिधि मंडल द्बारा जिलाधीश पवनीत कौर को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. इन मांगों में संजय गांधी निराधार योजना का मानधन 3 हजार रूपए करने, नेत्रहीन, दिव्यांग, विधवा, तलाकशुदा, वृध्दों को शासन नियमों के मुताबिक अंत्योदय व घरकुल योजना में शामिल करने, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, नगर परिषद, नगर पंचायत की अपंग कल्याण पुनवर्सन निधि खर्च न करनेवाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने, कर्ज प्रस्ताव मंजूर न करनेवाले कुर्‍हा के इंडियन ओवरसेस बैंक के मैनेजर प्रणित गायकवाड पर कार्रवाई करने, नांदगांव खंडेश्वर तहसील के हिवरा बु. की दिव्यांग विधवा महिला निर्मला मेश्राम का खेत का सातबारह दाखिला उसके नाम करने सहित विविध मांगों का इसमें समावेश है.
ज्ञापन सौंपनेवालों में मयुर मेश्राम, राजिक शहा, शेख बब्बू, राहुल वानखडे, कांचन कुकडे, धनश्री पटोकार, प्रमोद शेबे, गोपाल वनवे, गजानन गोसावी, शेख रूस्तम, अनवर शहा, संदीप जयस्वाल, मुतलीक चाउस, सरोज पुनसे, प्रभाकर राउत आदि का समावेश था.

 

Related Articles

Back to top button