38,806 परिवारों की दीपावली गई अंधेरे में
विद्युत बिल बकाया रहने के चलते महावितरण ने काटा कनेक्शन
अमरावती/दि.8- दीपोत्सव को प्रकाश का पर्व कहा जाता है और दीपावली के मौके पर सभी घरों में काफी जगमग भी रहती है. किंतु बकाया विद्युत बिलों के चलते विगत कुछ माह से महावितरण ने विद्युत बिल वसूली का अभिायान शुरू किया है और बकाया बिलों का भुगतान नहीं करनेवाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन धडल्ले से काटे जा रहे है. जिसके चलते जिले के करीब 38 हजार 806 परिवारों की दीपावली इस बार अंधेरे में बीती. बता दें कि, विगत डेढ वर्ष के दौरान कोरोना के चलते लागू किये गये लॉकडाउन की वजह से कई परिवारों के आय व रोजगार के साधन प्रभावित हुए. जिसकी वजह से वे महावितरण के विद्युत बिलों का भुगतान नहीं कर सके. हालांकि पिछले कुछ समय से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुइ र्है. किंतु अब भी लोगों की वित्तीय स्थिति पहले की तरह सामान्य नहीं हो पायी है. ऐसे में बकाया विद्युत बिलों का आंकडा लगातार बढता जा रहा था. इस वजह से महावितरण पर भी आर्थिक बोझ बढ रहा था. इसके मद्देनजर महावितरण ने बिलों की वसूली का अभियान शुरू करने के साथ ही बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटने शुरू किये. इस संदर्भ महावितरण के अधिक्षक अभियंता दिलीप खानंदे का कहना रहा कि, उन्होंने सभी बकायदार उपभोक्ताओं को इसकी पूर्व सूचना दी थी और बकाया काफी अधिक बढ जाने के चलते कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की गई.