अमरावतीमहाराष्ट्र

दिवाली और चुनाव आने से पटाखा बिक्री का डबल धमाका

इस वर्ष दुकानों की संख्या बढी

अमरावती/दि.4– दिवाली और चुनाव की पृष्ठभूमि में विक्रेताओं का कहना है कि जिले में पटाखों की बिक्री जोरदार जारी है. दिवाली पर्व निमित्त पटाखों का धमाका तो होता ही है, लेकिन इस बार दिवाली के साथ-साथ विधान सभा चुनाव आने के कारण नामांकन भरना, प्रचार रैली, तथा विजयी उम्मीदवारों द्वारा पटाखों की आवाज गूंजेंगी.
* इस वर्ष स्टॉलों की संख्या बढी
दिवाली के मौके पर दुकान के सामने पटाखे खरीदने वालों की काफी भीड देखी गई. बताया गया कि पिछले वर्ष की तुलना में जिले भर में पटाखा दुकानों और स्टॉलों में बढोतरी हुई है.
* दिवाली, शक्ति प्रदर्शन, नतीजे में आतिशबाजी!
उम्मीदवारी मिलने की खुशी में प्रत्याशियों ने पटाखे फोड़े. इस साल की दिवाली में बडी संख्या में पटाखे फोडे गए. अब चुनाव नतीजों के बाद पटाखों की आवाज सुनाई देंगी.
* पटाखों का होगा बडा कारोबार….
इस बार दिवाली और चुनाव का डबल धमाका है, इसलिए बडी मात्रा में पटाखे बिकने वाले हैं, वहीं व्यापारियों के बीच यह भी कहा जा रहा है कि इससे बडा कारोबार होने वाला है.
* कार्यकर्ता एक बडी आवाज चाहते हैं!
कार्यकर्ताओं में आवाज के पटाखों का क्रेज है. आवाज वाले पटाखों की बिक्री अच्छी हो रही है. कार्यकर्ता कडक आवाज के पटाखें जलाते हुए दिख रहे है.
* बच्चों का आकर्षण फैन्सी पटाखा
विक्रेताओं का कहना है कि फैंसी पटाखे, रंग-बिरंगे अनार, पटाखे, छोटी आवाज वाले विभिन्न प्रकार के पटाखे छोटे बच्चों को आकर्षित करते हैं.
* इस साल कीमत में 10 प्रश बढोतरी
इस बार पटाखों की कीमतों में करीब दस से पंद्रह फीसदी तक बढोतरी हुई है. कहा जा रहा है कि कच्चे माल की कीमतें, लेबर रेट और अन्य लागत बढने के कारण पटाखों की कीमत में बढोतरी हुई है.
अच्छा रिस्पॉन्स
इस साल दिवाली और चुनाव के चलते पटाखों की बिक्री को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कम आवाज वाले तथा रंग-बिरंगी पटाखों का आकर्षण ग्राहकों में विशेष रूप से देखने मिला.
– राजेश सिंघई, पटाखा विक्रेता,
बडनेरा.

Back to top button