90 हजार एसटी कर्मियों को दिवाली बोनस शीघ्र
चुनाव आयोग से की गई थी गुहार
* बेस्ट के समान मिलेगी अनुमति
अमरावती/ दि.13 – प्रदेश के एसटी बस कर्मियों को दिवाली बोनस शीघ्र मिलने की संभावना है. एसटी कर्मचारी संगठनों द्बारा प्रदेश में आचार संहिता के कारण चुनाव आयोग को इस बारे में पत्र लिखा है. पत्र में मुंबई की शहर बस सेवा का परिचालन करनेवाली बेस्ट संस्था का उदाहरण दिया गया. बेस्ट ने अपने 30 हजार कर्मचारियों को 80 करोड रूपए बोनस दिया है. उसी प्रकार एसटी कर्मियों को भी बोनस मिलेगा.
संगठनों में चर्चा
एसटी कर्मियों को वेतन तुलना में कम है. उन्हें पिछले वर्ष दिवाली बोनस के रूप में 6 हजार रूपए दिए गये थे. इस बार भी कर्मचारी संगठनों ने एसटी प्रशासन और शासन को पत्र लिखकर बोनस मांगा था. एसटी प्रशासन के वित्त विभाग ने समय पर प्रस्ताव नहीं देने से सरकार दिवाली बोनस का फंड एसटी को नहीं भेज सकी. जिससे बोनस मिलने की संभावना कम हो गई थी. संगठनों में इसी बात की चर्चा और रोष अनुभव किया गया. ऐसे में एसटी संगठनों ने राज्य चुनाव आयोग से गुहार लगाई. उनसे कहा गया कि ऐन दिवाली में भी ड्यूटी कर लोगों को सेवा देनेवाले कर्मियों को बोनस मिलना चाहिए. जिससे अब संगठनों की भावना पर चुनाव आयोग आचार संहिता के बावजूद एसटी कर्मियों को बोनस देने तैयार होने की पूर्ण संभावना है.