पंजीकृत सुरक्षा रक्षकों को दे दिवाली बोनस
मांग को लेकर स्वाभिमानी सुरक्षा रक्षक कामगार न्याय संगठन का आंदोलन
अमरावती/दि.30– सुरक्षा रक्षक कार्यालय में पंजीकृत सुरक्षा रक्षकों को दिवाली का बोनस दस दिन पहले देने व 8 .33 प्रतिशत ने देते हुए 10 प्रतिशत देने के लिए आज 1 नवंबर से कामगार उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना आंदोलन शुरु किया गया.
युवा स्वाभिमानी संगठन प्रणित स्वाभिमानी सुरक्षा रक्षक कामगार न्याय संगठन की ओर से शुरु किए गए आंदोलन के मार्फत मांग करते हुए कहा गया कि बोनस प्रदान अधिनियम 1965 के अनुसार राज्य में सभी सुरक्षा रक्षक मंडल को 8.33 प्रतिशत अंशदान देने के लिए नमुद किया गया है.मगर मुंबई, पुणे मंडल ने अपने कार्यक्षेत्र के लिए 1965 के अधिनियम के अनुसार ठराव लेकर बोनस को 10 प्रतिशत देने की योजना की है. इस लिए जिले के सुरक्षा रक्षकों ोक 1.67 प्रतिशत बोनस यह राखिव निधी या प्रशासकीय खर्च से दिया जाता है. इस लिए कार्यालय में पंजीकृत सुरक्षा रक्षकों को दिवाली बोनस 10 प्रतिशत देने की मांग संगठन की ओर से कामगार उपायुक्त से की गयी है. इस समय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित कैलाश देशे के नेतृत्व में दर्जनों सुरक्षा रक्षक उपस्थित थे.