दिवाली के फटाखे और भारत जीत का जश्न..
बडी ही कठीन नगर की डगर है…जी इसी गीत के साथ एक बार फिर आप की सेवा में मुसाफिर हाजिर हुआ है. सप्ताह भर की विशेष झलकियों के साथ. मुसाफिर के मुंह में अभी भी दिवाली की मिठाईयों का स्वाद मंडरा रहा है. मुसाफिर ने पिछले सप्ताह रविवार से लेकर बुधवार तक दिवाली की मिठाईयों का खुब छक कर मजा लिया.वैसे बात की जाए पिछले सप्ताह की तो रविवार को पुरे उत्साह के साथ दिवाली मनाने के बाद व खुब फटाखे फोडने व बच्चों के साथ उत्साह मनाने के बाद सोमवार को कई कुछ छोटी मोटी घटनाएं समाने आई. जिसमें शहर में विभिन्न कारणों से शहर के दस स्थानों पर आग लगने की खबर मिली. इस घटना से कईयों का लाखों का नुकसान भी हुआ. वही दिवाली के शुभ अवसर पर जिले के पुर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने अनाथ व बेसहारा लोगों के साथ दिवाली मना कर एक अनुठी दिवाली मनाई. उसी तरह विधायक एड.यशोमती ठाकूर ने भी दिन दुखियों की मदद कर अपनी दिवाली मनाई.दिवाली की संध्या पर राष्ट्रवादी के युवा विधायक अपनी युवा संघर्ष यात्रा के चलते अमरावती पधारे उन्होनें सर्किट हाऊस में दुसरे दिन यानी सोमवार को ही पत्रकारों से चर्चा कर भाजपा पर खुब कटाक्ष किए. वही सोमवार को ही रेल्वे प्रशासन व्दारा पुणे जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए अमरावती-पुणे रेल की शुरुआत की जिसे जिले की सांसद नवनित राणा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस रेल के शुरु होने से अमरावती से पुणे को जाने वाले यात्रियों में भारी खुशी देखी गयी. 14 नवंबर होने से बच्चों के प्यारे चाचा नेहरु जयंती अवसर पर कई स्थानों पर उन्हें याद किया गया. मुसाफिर भी चल पडा अपनी सायकिल से चाचा नेहरु को अभिवादन करने जहां शिवटेकडी रोड पर स्थित कॉग्रेस भवन में पूर्व विधायक डॉ. सुनिल देशमुख की अगुवाई में कई कॉग्रेसियों ने चाचा नेहरु को याद कर उन्हें पुष्प अर्पित किए.इसी दिन शाम को फ्रेजरपुरा थाना में पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी के निर्देश पर दिवाली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम हुआ. मुसाफिर ने भी इस बेहतरीन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए सीपी रेड्डी ने पुरे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के थानों में दिवाली मिलन का आयोजन किया गया. जो कि शहर में पहली बार हुआ. इससे पहले सिर्फ पुलिस आयुक्तालय में ही दिवाली मिलन का कार्यक्रम किया जाता रहा है. इस आयोजन में हिंदू-मुस्लिम सौहार्द को देख हर कोई सीपी रेड्डी की प्रशंसा करते नहीं थक रहा है. मंगलवार के शाम बडनेरा की सबसे पुरानी संस्कृती के अनुसार सावता मैदान में नरकासुर दहन का नजारा भी मुसाफिर ने देखा बहुत ही आकर्षक कार्यक्रम व बेहतरीन आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. मुसाफिर अपनी सायकिल से वापस लौटता है तो देखा कि राजापेठ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती महिला समाज सेविका माई साहेब बोके की निधन की खबर फैलने से राजनितीक व समाजिक क्षेत्र में दुख की लहर दौड़ पर मगर बाद में खुलासा हुआ की वे जिवीत है. जिसके बाद उनके शुभचिंतकों को राहत मिली. लेकिन दुसरे दिन यानी बुधवार को यह खबर सही साबित हुई. बुधवार को मुसाफिर शंकर नगर विधायक राणा के निवास गंगा सावित्री पर पहुंचा जहां जिले की सांसद नवनीत राणा ने अपने सुरक्षा गार्डो के साथ भाईदुज का पर्व मनाया. बुधवार की शाम भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाईनल मुसाफिर के साथ -साथ पुरे शहर ने देखा. बेहतरीन जीत व विराट कोहली की शानदार पारी और मो. शामी की बेहतरीन गेंदबाजी के बीच भारत ने विश्व कप मुकाबले के फाइनल में अपना स्थान बना लिया. जितनी खुशी मुसाफिर को हुई उतनी ही खुशी शहरवासियों को हुई. इसके चलते ही शहर में देर रात तक आतिशबाजी होती रही. जितने फटाखे लोगों ने दिवाली की रात नहीं फोडे होगे उससे कई ज्यादा फटाखे बुधवार की रात फोडे गए. मुसाफिर ने भी रात दो बजे तक इस जश्न को अपने मित्रों के साथ साझा किया. मुसाफिर ने तो कुछ फटाखे रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए बचा कर रखे हुए है. गुरुवार कीे अल सुबह एक बुरी खबर मुसाफिर के सामने आई. किसी अज्ञात वाहन ने एक सिर्फ तीन साल के तेंदुएं को टक्कर मार कर मौत के घाट उतार दिया. जिसके कारण शहर भर के वन्य प्राणी प्रेमियों में नाराजगी देखी जा सकती थी. कानूनी कार्रवाई व औपचारिकता कर उस मृत तेंदुए का दहसंस्कार कर दिया गया. आकडो के अनुसार जिले में कई बार वन्य क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन चलाने के कारण कई वन्य प्राणियों की मौत होने की खबर आती रहती है. नागरिकों को चाहिए वन्य प्राणी यह अब बहुत ही कम दिखाई पडते है. अगर यह कम हो गये तो आने वाली पिढी इन्हें सिर्फ किताबों में पढते रहेगी. मुसाफिर एसआरपीएफ कैंप से होता हुआ जिला परिषद कार्यालय के समीप पहुंचा. पिछले 23 दिनों से जारी एनएचएम की हडताल मेंं बुधवार को महिला कर्मचारियों ने थाली-नाद आंदोलन कर सरकार का ध्यान खिचने की कोशिश तो कि मगर सफल नहीं हो पाए. वही दिवाली की लंबी छुट्टी के बाद सरकारी कार्यालयों के खुलने से शहर में दोबारा रौनक फैल गयी थी. बैंक शुरू हो गये थे. सरकारी कार्यालयों व बैंको में अपने रुके हुए कार्य को पुरा करने के लिए लोगों की भीड मुसाफिर को दिखी. वही जिलाधिकारी कार्यालय से थोडी दुरी पर ही बियाणी चौक पर भीम ब्रिगेड ने ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर संगठन के कार्यकर्ता सडकों पर व वाहनों के नीचे सोकर ब्रेकर लगाने की मांग करते रहे. इन आंदोलनकारियों की मांग थी कि बियाणी चौक पर हमेशा ही बडे वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती है. कुछ दिनों पहले इसी स्थान पर एक महिला पुलिस कर्मी को ट्रक की टक्कर लगने से उसे अपने पैर गवाने पडे थे. शुक्रवार की सुबह मुसाफिर ठंडी हवा के झरोखे लेने के लिए अपनी सायकिल से निकला तो देखा प्रकाश पूरब के पावन अवसर पर शहर में प्रभात फेरिया निकाली जा रही है. दोपहर के समय हडताल कर रहे एनएचएम कर्मचारियों की रैली नेहरु मैदान से निकल कर विभागीय आयुक्त कार्यालय पर अपनी मांग मनवाने पहुंची थी. रैली के दौरान एनएचएम कर्मचारियों ने कोरोना काल में किए गए अपने उल्लेखनीय कार्यो का बखान भी किया. वही मुसाफिर जब पैराडाईज कॉलोनी परिसर में पहुंचा, जहां कॉग्रेस के वरिष्ठ समाज सेवक मरहुम मुजफ्फर मामु की याद में हॉकी टुर्नामेंट का उद्घाटन किया जा रहा था. हॉकी टुर्नामेंट के लिए शहर के कई हॉकी प्रेमियों को अरसे से इंतजार था. इस आयोजन के चलते हर किसी ने आयोजकों की खुब तारीफ की. शनिवार को भक्तिभाव वाले वातावरण में कई स्थानों पर प्रभात फेरी का स्वागत किया जा रहा है. शनिवार को भक्ति भाव के इसी माहौल में दिवाली के दुसरे दिन से ही पिछले सप्ताह भर से शहर के विभिन्न मंदिरों व संस्थाओं सहित व्यक्तिगत रुप से महाप्रसाद का आयोजन किया जा रहा है. मुसाफिर ने भी कई स्थानों पर भगवान के भोग व महाप्रसाद का अस्वाद लुटा. वही शहर में बसे उत्तर भारतीय नागरिकों का सबसे बडा पर्व छट पुजा की तैयारी भी शनिवार से दिखाई दी. जो कि रविवार की शाम सुर्यास्त को सुर्य देवता को अर्ध चढा कर सोमवार की सुबह सुर्योदय के समय दोबारा सुर्य देव को आराध्य चढा कर पर्व मनाया जाएगा. इस पर्व को लेकर शहर में उत्तर भारतीय बंधुओं में काफी उत्साह नजर आया. जिसके लिए छत्री तालाब परिसर को साफ व स्वच्छ किया जा रहा है. मुसाफिर भी इस पर्व में शामिल होने की तैयारी कर रहा है. वही रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए मुसाफिर पुरी तरह तैयार है. अपने बचे हुए फटाखों के साथ टिवी के सामने बैठ कर मुसाफिर मैच का पुरा मजा लेगा. चलों फिर आप भी तैयारी करों भारत के जितने की. मुसाफिर फिर मिलता है. अगले सप्ताह आपकी सेवा में. मुसाफिर की बाते आप को अच्छी लग रही है. यह आपके पत्र व्दारा ज्ञात हो ही रहा है. मुसाफिर आपकी खिदमत में ऐसे ही पेश होते रहेगा. जब तक के लिए- कुछ करिए, कुछ करिए, नस-नस मेरी बोले, दें इंडीया…. चक दें इंडिया.