अमरावती

जिला परिषद में ‘दीपावली का बुखार

छुट्टी समाप्त होने के बाद भी गिनती के कर्मचारी उपस्थित हुए

अमरावती दि.28 – सरकारी कर्मचारी के दिमाग से अब तक ‘दीपावली का बुखार’ उतरा नहीं. शनिवार से बंद रहनेवाले जिला परिषद समेत सभी अन्य सरकारी कार्यालय 27 अक्तूबर को फिर से खुले. परंतु कर्मचारियों की उपस्थिति उंगलियों पर गिनने लायक रही.
कर्मचारियों के साथ ही अधिकारियों ने भी कामकाज के पहले ही दिन छुट्टी मारी. कई अधिकारी और कर्मचारी आवेदन कर छुट्टी ली है. ऐसा जिला परिषद के उपस्थित अधिकारियों ने बताया. यह तस्वीर आगामी सोमवार तक कायम रहेगी. दीपावली पर्व पर सरकारी छुट्टी होने के कारण बैंक, सरकारी कार्यालय बंद थे. लगातार पांच दिन के बाद गुरूवार को सरकारी, निम्न सरकारी कार्यालय खुले. ऐसे में ठेकेदार और नागरिको की काम कराने के लिए भीड उमडी परंतु काम करनेवाले संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित नहीं थे. सरकारी कार्यालय के साथ स्थानीय प्रशासन को लगातार पांच दिन की छुट्टी मिली. शुक्रवार की शाम 6 के बाद सभी सरकारी कार्यालय के कामकाज बंद हुए. पांच दिन के बाद गुरूवार को फिर से कार्यालय खुले. परंतु फिर दो दिन कामकाज शुरू रहेगा. शुक्रवार से फिर बंद होगा. शनिवार, रविवार सरकारी छु ट्टी होने के कारण अधिकांश कर्मचारी, अधिकारियों ने दो दिन की और छुट्टी डालकर सीधे सोमवार को कार्यालय लोटने का निर्णय लिया. जिससे कई लोगों को अपना कार्य कराए बगैर ही खाली हाथ लौटना पडा. अब सोमवार से काम सुचारू होने की संभावना दिखाई दे रही है.

Related Articles

Back to top button