अमरावतीमहाराष्ट्र

रापनि बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए दिवाली की सौगात

चुनाव के मुहाने पर महत्वपूर्ण घोषणा

* 10 प्रतिशत किराया वृद्धि रद्द
* अन्नपूर्णा योजना के तहत तीन सिलेंडर मुफ्त देने का निर्णय
मुंबई/दि.16-विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को खुश करने के लिए महायुति सरकार द्वारा विविध घोषणाएं की जा रही है. अब ग्रामीण महाराष्ट्र की जनता को भी दिवाली उपहार देने का निर्णय लिया गया है. हर साल त्यौहारों में रापनि की बसों का टिकट किराया बढाया जाता है. लेकिन इस बाद टिकट दर में होने वाली 10 प्रतिशत किरायावृद्धि को टाला गया है. हालांकि, इससे महामंडल को सैकडों करोड का घाटा होगा.
आज भी लाखों यात्री लालपरी से सफर करते है. राज्य के शहर और गांव को जोडनेवाली एसटी बस ग्रामीण महाराष्ट्र की जीवनवाहिनी है. घाटे में रहने वाले रापनि की आय बढे इसके लिए दिवाली में सभी प्रकार के टिकट दरों मे 10 प्रतिशत बढोतरी करने का निर्णय रापनि ने लिया था. 25 अक्टूबर से 25 नवंबर दौरान यह दरवृद्धि की जानेवाली थी. इस संबंध में परिपत्र भी 11 अक्टूबर को निकाला था, परंतु विधानसभा चुनाव में इससे नुकसान होने के डर से तीन दिनों में ही यानी सोमवार को यह परिपत्र वापस लिया गया. जिससे कारण महामंडल की तिजोरी में जमा होने वाली अतिरिक्त रकम इस बार जमा नहीं होंगी.
* तीन सिलेंडर मुफ्त देने का निर्णय
अन्नपूर्ण योजना अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को साल में तीन सिलेंडर मुफ्त देने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. इसकी पहली किश्त का लाभ मिलने पर मंत्रालय में छोटे पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, मंत्री छगन भुजबल, अब्दुल सत्तार उपस्थित थे.
* दिवाली बोनस का भी बोझ
एसटी महामंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी जानकारी के अनुसार नवनियुक्त अध्यक्ष भरत गोगावले ने हाल ही में दिवाली में किरायावृद्ध के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए थे. हालांकि, मंत्रालय द्वारा इस निर्णय को टाला गया. दिवाली में कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने के लिए 40 करोड रुपए की आवश्यकता होने पर इस निर्णय से तिजोरी पर अतिरिक्त बोझ आएगा, ऐसा उक्त अधिकारी ने बताया.

Related Articles

Back to top button