अमरावती/दि.25 – प्रदेश के सभी विधायकों को स्थानीय विकास निधि से 80 लाख रुपए का विशेष फंड देने का निर्णय शिंदे सरकार ने किया है. इसे विधायकों के लिए दीपावली का उपहार माना जा रहा है. प्रदेश विधानसभा के 287 और उच्च सदन के 63 सदस्यों को 80-80 लाख रुपए का खास फंड मिलने वाला है. जिससे वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास काम करवा सकेंगे. बता दें कि, अमरावती जिले में दोनों सदन मिलाकर 11 सदस्य रहने से 8 करोड 80 लाख रुपए की निधि विकास कामों के लिए प्राप्त होगी.
* तिजोरी पर 1464 करोड का भार
इस निर्णय से सरकार की तिजोरी पर 1464 करोड का भार पडेगा. एक साथ इतना बडा वजन न हो, इसलिए प्रत्येक महिने में 10 प्रतिशत निधि वितरित करने का निर्णय किया गया है. बता दें कि, सत्तांतर पश्चात अनेक विकास कामों पर रोक लगा दी गई थी. हाल ही में जिला वार्षिक योजनाओं से बंदी हटायी गई. तथापि उसका नियोजन नये सिरे से किया जा रहा है. अप्रैल 2021 तक मंजूर निधि पर भी अभी स्टे कायम है. ग्राम विकास मंत्रालय द्बारा मूलभूत सुविधाओं के लिए मंजूर योजनाओं का कार्यारंभ आदेश न देने से सभी काम अटके पडे है. ऐसे में विधायकों को दिवाली पर विकास निधि का तोहफा घोषित हुआ है.