दिवाली की छुट्टियां, बांस गार्डन में बच्चों की धूम

अमरावती/दि 15 –शालाओं को दिवाली अवकाश होने से और मौसम भी तुलना में सुहावना होने से शहर के बाग बगीचों में बाल गोपालों की धूम मची है. लोग अपनी सुविधा और बजट से बगीचों, बांस गार्डन, ऑक्सीजन पार्क की सैर के आयोजन भी कर रहे हैं. पर्यटन स्थलों पर भीड हैं. बांस गार्डन में मौज मजा करते बालगोपाल की चित्रमय झलकियां