अमरावती

पारधी बेडा में किया दिवाली का प्रकाश

कालागोटा में पारधी बंधुओं से साथ दिवाली स्नेहमिलन

* पूर्व प्राचार्य अरविंद देशमुख की अनोखी पहल
अमरावती/दि.20– दिवाली पर्व के अवसर पर पूर्व प्राचार्य अरविंद देशमुख ने कुर्‍हा स्थित पारधी बेडे में रहने वाले बंधुओं के साथ दिवाली मनाकर उनके कच्चे घरोंदों में भी दिवाली का प्रकाश फैलाने का प्रयास किया.
पूर्व प्राचार्य अरविंद देशमुख ने दिवाली के अवसर पर कालागोटा (कुर्‍हा) में पारधी बेडे पर जाकर यहां रहने वाले पारधी परिवार के साथ मिलकर परिसर को स्वच्छ बनाने का अभियान चलाया. संत गाडगे बाबा व भारतमाता की प्रतिमा का पूजन कर जनजागृती की. उसके बाद सभी परिवारों को स्नेह भेंट, नाश्ता व मिठाई का वितरण कर दिवाली की शुभेच्छा दी. पारधी परिवारों ने इस समय प्रा.देशमुख का आभार व्यक्त किया. इस समय पूर्व प्राचार्य अरविंद देशमुख, सहित रंजन शेंडे, नितीन धांदे, मयुर गौड, ऋतुजा आमले, विशाल गोहत्रे, रोहित पाटील, हर्षल दारोकर, अभिजीत बाकडे, धनोज पवार, विपिन चव्हाण, राज भोसले, अयंदा भोसले, अक्षय पुंडेकर, टेटु काका सहित अन्य उपस्थित थे.

Back to top button