
अमरावती/दि.17– नांदगांव पेठ थाना परिसर में गुरूवार शाम उपायुक्त विक्रम साली और सहायक आयुक्त शिवाजी बचाटे की उपस्थिति में दिवाली स्नेह मिलन का आयोजन थानेदार प्रवीण काले द्बारा किया गया. इस समय कवि सम्मेलन भी हुआ. नितिन वरणकार, गजलकार गोेपाल मापारी और प्रा. संजय कावरे आदि ने रचनाएं प्रस्तुत की. किसान आत्महत्या रोकने, जनजागृति करने, किसान विषयक कविताओं का कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें शांति समिति, पुलिस मित्र समिति , पुलिस पाटिल, सरपंच, उपसरपंच, टंटामुक्ति अध्यक्ष, एमआयडीसी के एचआर मैनेजर, प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति रही. श्रोताओं को खिलखिलाकर हंसने का अवसर मिला.