अमरावती

वलगांव वृध्दाश्रम में हुआ दिवाली मिलन

विदर्भ कुंभार समाज सुधार समिती व श्रीसंत गोरोबा काका समाजोन्नती बहु.समिती का संयुक्त आयोजन

अमरावती/दि.14– विदर्भ कुंभार समाज सुधार समिती व श्रीसंत गोरोबा काका समाजोन्नती बहु.समिती के संयुक्त रुप से दिवाली के अगले दिन वलगांव स्थित संत गाडगेबाबा वृध्दाश्रम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिपोत्सव व स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वृध्दाश्रम में रहने वाले बुजुर्गो के साथ दिवाली मनाने के लिए आयोजकों का सभी ओर प्रशंसा की जा रही है.
कार्यक्रम में सर्व प्रथम समाज बंधुओं व अन्य लोगों ने अपने घरों से बनाए हुए पकवान वृध्दाश्रम के बुर्जुगों को वितरित किए व उनके साथ नाश्ते का स्वाद लिया. साथ ही संस्था के सहसचिव मधुकर खांडेकर ने अभंग गायन व गीत प्रस्तुत किया. जिसके बाद आश्रम के बुर्जुगों को नये कपडो का वितरण किया गया. शाम के समय स्वादिष्ट भोजन के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम में अध्यक्ष सुधाकर शेंडोकार, एड. गजानन तांबटकर, सुरेन्द्र सरोदे, प्रभा भागवत, डॉ. संजय सालविकर, डॉ. श्रीराम कोल्हे, वृध्दाश्रम के व्यवस्थापक बोरसे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रा. सुरेश नांदुरकर ने किया व आभार कु.चोंडके ने माना. इस समय सतीश गावंडे मरोतराव शेडोकार आकोट, गोपाल वाघ, देविदास शेंडोकार रामतीर्थ, विनोद मेहरे, विलास धामणकर, मोहन नांदुरकर, डॉ. विलास नांदुरकर, रावसाहेब कोल्हे, केशवराव मदनकर, शंकर धामणकर, नंदकिशोर नांदुरकर, नंदु कालकर, नंदकिशोर काकडे, रमेश अंबुलकर, मारोती तांबट, बालकृष्ण महानकर, शंकर गावंडे, प्रभाकर मेहरे, अरविंद चोंडके, प्रभाकर धामणकर, राजेन्द्र नांदुरक, संदीप कालकर, राहुल कालकर, प्रशांत कालबांडे, पंकज माहुलकर, अविनाश काकडे, पवन मेहरे, संदीप मेहरे, निर्भय महानकर, आरुष कालकर, राऊत, पाटणकर, देवराव शेरेकर, दादा गभने, पंजाब खंडारे, प्रकाश शेलापुरकर, राजेश गुप्ता, मंदा काले, पुष्पा बेलखडे, निर्मला नांदुरकर, नंदा शेंडोकार, मालती गावंडे, शोभा नांदुरकर, आशा महल्ले, चेंडके सहित संगठन व समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button