अमरावती

यादगार रहा अग्रवाल महिला मंडल व सखी मंच का दीपावली मिलन

अष्टलक्ष्मी अवतार संग सजा राम दरबार

अमरावती/दि.20– स्थानीय रॉयली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में शनिवार को दिवाली का त्यौहार को यादगार बनाते हुए अग्रवाल महिला मंडल व अग्रवाल सखी मंच ने ‘दिवाली मिलन समारोह’ का आयोजन किया. इस आयोजन के माध्यम से सखियों ने अष्टलक्ष्मी अवतार संग राम दरबार का दर्शन करवाया. सखियों व्दारा प्रस्तुत एक से बढकर एक नृत्य की प्रस्तुति ने समा बांधा. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई. यह प्रस्तुति श्री जी जालान ने दी. इसके अलावा सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर पारुल अग्रवाल, साची चौधरी, सीए श्रद्धा अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, पायल अग्रवाल, निधि अग्रवाल, नीतू गोयनका, हेमलता नरेडी, रक्षा अग्रवाल, मीना अग्रवाल, राजश्री अग्रवाल, अंजू सलामपुरिया आदि ने अष्टलक्ष्मी के सभी को दर्शन करवाये. जिनमें आदिलक्ष्मी, धनलक्ष्मी, धान्यलक्ष्मी, गजलक्ष्मी, सन्तानलक्ष्मी, वीरलक्ष्मी, भाग्यलक्ष्मी, विजयलक्ष्मी, विद्यालक्ष्मी इन अवतारों को दर्शाया गया. साथ ही इनका हर अवतार के साथ महत्व समझाया गया. पश्चात महिलाओं का पसंदीदा खेल हौजी खेला गया. जिसमें महिलाओं ने सहभागी होकर धमाल हौजी खेली. साथ ही पुरस्कार जीते. पश्चात साक्षी अग्रवाल व निधि ककरानिया ने स्वतंत्र नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीता.

इस अवसर पर महिलाओं के लिए आकर्षक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने उत्साह के साथ सहभागी होकर इन खेलों का आनंद लिया. अग्रवाल महिला मंडल व अग्रवाल सखी मंच के इस वर्ष के दिवाली मिलन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुम्बई से पधारी उच्च न्यायालय की न्यायाधीश पुष्पा गनेडीवाल रहीं. उन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कर महिला मंडल व सखी मंच को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए भविष्य के लिए अपने बेस्ट विशेश दिये. साथ ही कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की. कार्यक्रम के मध्य में संध्या चूड़ीवाला ने ‘गंगूबाई’ पर आधारित नाटिका प्रस्तुत कर सभी को खुब गुदगुदाया. इस कार्यक्रम का एक और आकर्षण राम दरबार रहा. दीपावली मिलन कार्यक्रम में अवध अग्रवाल, दिवीजा अग्रवाल, यथार्थ अग्रवाल ने राम, सीता, लक्ष्मण तथा युग अग्रवाल व युग गोयनका ने राम भक्त हनुमान की भूमिका निभाई. साथ ही इस राम दरबार को पूरा किया. जिसका उपस्थितों ने दर्शन कर राम नाम का जयकारा लगाया.

कार्यक्रम को सफल बनाने अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्षा अनीता केडिया, सचिव सरिता भिवसरिया, कोषाध्यक्षा किरण गोयनका, अग्रवाल सखी मंच अध्यक्षा रुचि ककरानिया, सचिव रश्मि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वर्षा जालान समेत प्रोजेक्ट डायरेक्टर पारुल अग्रवाल, साची चौधरी, सीए श्रद्धा अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, पायल अग्रवाल, निधि अग्रवाल, नीतू गोयनका, हेमलता नरेडी, रक्षा अग्रवाल, मीना अग्रवाल, राजश्री अग्रवाल, अंजू सलामपुरिया ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने अथक परिश्रम किये. इस कार्यक्रम में सभी महिलाएं अपने पारंपरिक वेशभूषा में नजर आईं. साथ ही सभी ने कार्यक्रम पश्चात एक साथ दीपावली मिलन नाश्ते का आनंद लिया. इस अवसर पर रिंकी सलामपुरिया, संध्या चूड़ीवाला, खुशबू चूड़ीवाला, रक्षा अग्रवाल, पूजा गोयनका, मधु चौधरी, अर्चना लोहिया, रश्मि लोहिया, प्राची श्रावगी, शिल्पी श्रावगी, शीला अग्रवाल, प्रतीति अग्रवाल, मंजू धामोरिया, मीना केडिया, मीना आर. केडिया, प्रिया गोयनका, प्रीती सराफ, किरण नांगलिया, साची नांगलिया, श्वेता नांगलिया, विनीता गोयनका, कांता श्रावगी, छाया अग्रवाल, किरण गोयनका, इतिका अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, शारदा सुरेका, अर्चना एस. अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, भारती अग्रवाल, कीर्ति केडिया, कुसुम अग्रवाल, सरोज लोया, राम अग्रवाल समेत 200 से अधिक अन्य समाजबंधु उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button