अमरावती

शानदार रहा अमरावती जिला मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का दीपावली मिलन

श्री रामदेव बाबा मंदिर में अन्नकुट का भी आयोजन

अमरावती/दि.27– अमरावती जिला मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का दीपावली मिलन एवं अन्नकूट का आयोजन रविवार 26 नवंबर को शानदार तरीके से श्री रामदेव बाबा मंदिर, राजापेठ में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. सर्वप्रथम दीपावली स्नेहमिलन की शुरुवात दीप प्रज्वलन करके हुई. पश्चात समाज के आदिपुरुष अजमीढ़जी महाराजा के प्रतिमा को वरिष्ठ समाजबंधु नरेशजी कडेल एवं विजयकुमार जालु के हाथों माल्यार्पा कर पूजा अर्चना की गई. सभी उपस्थित समाजबंधु, महिलाओें, पदाधिकारी, युवा एवं बच्चों ने मिलकर महाराजा अजमीढ़जी की आरती करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

आरती के बाद मंच पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र कड़ेल, निवर्तमान अध्यक्ष महेश नारनोली, महाराष्ट्र प्रदेश के पूर्व कोषाध्यक्ष विजयकुमार जालु, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेशजी कडेल, सलाहगार रामगोपाल वर्मा, कोषाध्यक्ष कैलाश कड़ेल, सचिव राजेश वर्मा, महिला प्रतिनिधि सुनीता जवड़ा एवं मोना डावर, उपाध्यक्ष नंदकिशोर मौसूण को आमंत्रित कर सभी का स्वागत किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कडेल ने कहा कि, एक साथ मिलकर एकता के साथ समाज के आयोजन इसी तरह होने चाहिए. कार्यक्रम दौरान अमरावती महिला मंडल द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न स्पर्धा एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं के लिए एक मिनिट शो, कपल गेम स्पर्धा ली गई, जिसमें समाज की महिलायों एव समाजबंधुओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर आनंद उठाया. कोषाध्यक्ष कैलाश कड़ेल एवं चंदा कड़ेल द्वारा फिल्मी गीतों की प्रस्तुति की गई. नीता राजेशजी वर्मा द्वारा छप्पन भोज वाला भजन प्रस्तुत किया गया तथा नमिता कड़ेल द्वारा मेरे राम का इस सुंदर नृत्य प्रस्तुति से दीपावली मिलन भक्तिमय हो गया. इसी तरह वैष्णवी जड़िया द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सबका दिल जीत लिया. महिलाओं एवं बुजुर्गों द्वारा संगितमय भजन ने अन्नकुट कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया. अमरावती महिला मंडल द्वारा बुजुर्ग महिलाओं का समाज की बहुओं द्वारा स्वागत किया गया, जिसने कार्यक्रम को परिवारिक माहौल बना दिया. शीतल वर्मा द्वारा हस्तकला प्रस्तुत की गई. इलेश रितेशजी कड़ेल द्वारा वेस्ट मटेरियल द्वारा रॉकेट की प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई. मंच,स्वागत एव सम्बोधन,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम,स्पर्धाओं के बाद सभी समाजबंधुओं, पदाधिकारियों, अतिथि और बच्चों ने मिलकर अन्नकूट का आनंद लिया. इस अवसर पर बडनेरा के विधायक रवि राणा ने कार्यक्रम में औचक भेंट देकर आगामी प्रदीपजी मिश्रा, सीहोरवाले द्वारा शिवपुराण कथा के आयोजन के बारे में समाज को जानकारी देकर महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा सहभाग लेकर कथा का लाभ लेने की अपील की गई तथा घनश्याम मोसुण द्वारा शिवपुराण कथा के कलश यात्रा के बारे में महिलाओं को जानकारी देकर प्रोत्साहित किया गया. पश्चात स्नेहमिलन के विभिन्न स्पर्धाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन राजेश वर्मा, सुनीता जवड़ा, मोना डांवर एवं पूजा डांवर द्वारा किया गया. अंत में सचिव राजेश वर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन करके कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुनीता जवड़ा, पूजा डांवर, अनिता कडेल, चंदा कडेल, मोना डांवर, संगिता कड़ेल, संध्या कड़ेल का विशेष सहयोग रहा.

Related Articles

Back to top button