अमरावती/दि.10 – रॉयली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में मंगलवार को अग्रवाल जागृती महिला मंडल तथा सखी मंच व्दारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर जागृती महिला मंडल अध्यक्षा हेमलता नरेडी व सखी मंच की अध्यक्षा आरती केडिया का शब्दसूमनों से स्वागत किया गया. सखियों व्दारा भवन के प्रांगण में रामदरबार की सुंदर झांकी सजायी गई थी. यह झांकी समारोह के दरमियान आकर्षण का केंद्र रही. सखियों व्दारा सजायी गई झांकी से अग्रसेन भवन अयोध्या नगरी में परिवर्तित होता दिखाई दे रहा था.
दिपावली मिलन समारोह में स्वागत नृत्य सांची नांगलिया, अनुश्री लोया, पायल केडिया, नितिशा केडिया, निशा अग्रवाल ने प्रस्तुत किया. इस समय विविध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. जिसमें फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में महिलाओं ने रामायण के विविध किरदारों को प्रस्तुत किया. जागृती महिला मंडल व्दारा उपस्थित महिलाओं के लिए लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया था. जिसमें मीरा केडिया विजयी रही.
रामायण पर आधारित प्रश्न मंजुशा कार्यक्रम में वर्षा जालान तथा सरोज लोया विजेता रही. आंखो पर पट्टी बांधकर दीप एवं स्वास्तिक बनाने की प्रतियोगिता में डॉ. कविता अग्रवाल विजयी रही. वहीं सखी मंच व्दारा दिया सजाओ प्रतियोगिता में बरखा अग्रवाल तथा डिम्पल अग्रवाल विजयी रही. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में श्वेता चिराणीया तथा राजश्री अग्रवाल ने सफलता प्राप्त की. इस अवसर पर शिवगंगा आईल मिल के कैलाश केडिया की ओर से 11 हजार रुपए की स्पांसरशीप प्रदान की गई. कार्यक्रम का संचालन सांची नांगलिया व योगिता भरतीया ने किया तथा आभार मंजू मालेगांवकर व राधिका गोयनका ने माना.
दीपावली मिलन समारोह को सफल बनाने हेतु जागृती महिला मंडल की गायत्री बगडिया, सांची नांगलिया, योगिता भरतीया, अनुश्री लोया, निशा अग्रवाल, पायल केडिया, नितिशा केडिया, नीता अग्रवाल, विशाखा अग्रवाल, नम्रता अग्रवाल, कोमल खेतान सखी मंच की रुचिता खेतान, निधि केडिया, डॉ. वर्षा अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, श्वेता नांगलिया, सरिता पसारी, मंजू ककरानिया, सुनीता भरतीया, समता अग्रवाल, मीना केडिया ने अथक प्रयास किए.