अमरावती

भाजपा व्यापार आघाडी का दीवाली मिलन समारोह

मनपा के 57 प्रतिशत टैक्स की गूंज

* स्नातक के पंजीयन का भी आग्रह
अमरावती/दि.9 – भारतीय जनता पार्टी व्यापार आघाडी का दिपावली स्नेहमिलन समारोह तथा व्यापारी आघाडी के पदाधिकारियों के नियुक्ति पत्र प्रदान करने का कार्यक्रम मंगलवार को राजापैठ स्थित भाजपा कार्यालय में हुआ. अध्यक्षता अमरावती शहर जिला अध्यक्ष किरण पातुरकर ने की. बतौर मुख्यातिथि पूर्व अध्यक्ष जयंत डेहणकर, सचिव गजानन देशमुख, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनोद कलंत्री, पूर्व महापौर चेतन गावंडे तथा आयोजन समिति के प्रमुख आत्माराम पुरसवानी, बकुल कक्कड़, मंगेश खोंडे, उपस्थित थे.
व्यापार आघाडी के उपाध्यक्ष सारंग राउत ने प्रस्तावना में व्यापारियों की विविध समस्याओं से अवगत कराया जिसमे मुख्यतः मनपा द्वारा लग रहा 57 प्रतिशत टैक्स, एमआईडीसी के उद्योजकों को पड़ रही टैक्स की डबल मार एव ग्राहक पंचायत के प्रलंबित मामलों की जानकारी भी जिलाध्यक्ष के समक्ष रखी. आघाडी प्रमुख बकुल भाई कक्कड़ अपने स्वागत भाषण में पार्टी के लिए एकजुटता से कार्य करने की सभी उपस्थितों से अपील की. व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य विनोद कलंत्री ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि चुनावी राजनीति में व्यापारियों की अहम भूमिका होती है समाज के हर तबके के व्यक्ति का व्यापारियों से संपर्क आता है. साथ ही उन्होंने सभी व्यापारियों से पदवीधर मतदार सूची में रजिस्ट्रेशन करने की अपील की. प्रमुख अतिथि किरण पातुरकर ने बीजेपी शाषित केंद एव राज्य सरकार सामान्य नागरिकों के हितार्थ कर रहे कार्य की जानकारी दी एव व्यापारियों को उपयुक्त विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया और भाजपा अमरावती व्यापारियों की अड़चनों को सुलझाने सदैव तत्पर रहती है इसके किस्सों के उदारहण उपस्थितों के साथ साझा किए. व्यापार आघाडी के विभागीय अध्यक्ष आत्माराम पुरसवानी ने स्नेह मिलन का महत्व विषद किया और व्यापारी भाइयो से संपर्क बनाने एव तकलीफों को सुलझाने एकजुटता पर जोर दिया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आत्माराम पुरसवानी एव बकुलभाई कक्कड़ का शाल श्रीफल देकर स्वागत किया गया.
कार्यक्रम में विशेष रूप से सौ सुरेखाताई लुंगारे एव सौ लताताई देशमुख तथा व्यापारी बंधु सर्वश्री नंदलाल सुंदरानी, राजू राजदेव, अरुण अग्रवाल, पंकज वस्तानी, मोहन अग्रवाल, ओमप्रकाश मूंदड़ा, भीमराव इंदोरे, सचिन जोशी, सुरेश अग्रवाल, नरेश धमानी, द्वारका अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, सतीश पुण्ड, शाम अग्रवाल, मोहन अग्रवाल,श्रेयस जोशी, भावेश पोपट, ढालु मोटवानी, राजकुमार पारवानी, महेश बजाज, राजेश आखेगावकर, सुनील तायड़े, सुनील पुरसवानी, गोविंद मेघानी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button