अमरावती

‘दिवाली पाडवा पहाट’ का 26 को आयोजन

सखी अंतरंग परिवार व सोहानिका आर्ट्स का आयोजन

अमरावती -दि.22 शहर के ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आगामी 26 अक्तूबर को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सखी अंतरंग परिवार व सोहानिका आर्ट्स की तरफ से ‘दिवाली पाडवा पहाट’ का आयोजन किया गया है.
बुधवार 26 अक्तूबर को सुबह 5.30 बजे आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, नाट्य व संगीत की महफिल सजेगी. हर साल एक थिम पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाती है. कथा से जुडे प्रसंगों को नृत्य संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है. सखी अंतरंग परिवार व सोहानिका आर्ट्स द्बारा पहले वर्ष भगवान श्रीकृष्ण की जीवनी पर आधारित प्रसंगों को प्रस्तुत किया गया था. दूसरे वर्ष मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, महाकाल भोलेनाथ, मां दुर्गा के स्वरुप को वर्णित किया गया था. इस वर्ष भगवान श्री गणेश की कथा को प्रस्तुत किया जाएगा. कार्यक्रम में सभी को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा. भारतीय संस्कृति, सभ्यता को दर्शाने वाले इस ‘दिवाली पाडवा पहाट’ कार्यक्रम की शुरुआत शशिप्रभा नंदकिशोर काले तथा सिमा आनंदराव वानखडे ने की थी. जो आज भी बरकरार रखे हुए है. हर वर्ष इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों मेें दर्शकोें की उपस्थिति बडी संख्या में रहती है. सभी कलाकार अथक परिश्रम कर मंच पर अपनी कला प्रस्तुत करते है. 26 अक्तूबर को आयोजित इस कार्यक्रम में शहरवासियों को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन आयोजक मंजूषा राजेंद्र जाधव, संगीता गावंडे ने किया है.

 

Related Articles

Back to top button