लाडली बहन और चुनाव के कारण दिवाली की खरीदी इस बार 30 फीसद बढी
गृहोपयोगी वस्तु बिक्री की दुकाने रही हाऊसफुल
* बाजारों में धनतेरस से रही भारी भीड
अमरावती/दि.4– इस वर्ष दीपावली निमित्त अंबानगरी के बाजारपेठ में नागरिकों की भारी भीड दिखाई दी. धनतेरस से ही बाजारों में भारी चहल-पहल थी. नागरीक गृहोपयोगी वस्तु, वाहन तथा सराफा बाजार के व्यवहार के कारण इस वर्ष की दिवाली में बाजारपेठ करोडों रुपयों का व्यवसाय हुआ. इस बार लाडली बहन योजना, समाधानकारक बारिश और विधानसभा चुनाव के कारण दिवाली की खरीदी में करीबन 30 प्रतिशत बढोतरी होने का अनुमान यहां के व्यापारियों ने दर्शाया है.
झंडू के फूल, गृह सजावट के सामान, मिट्टी की लक्ष्मी मूर्ति, दीप, पूजा साहित्य बिक्री से व्यापार को बुस्टर डोज मिला है. विशेष यानी दीपावली को शहर के शोरुम से कार व दुपहिया वाहनों की भी भारी मात्रा में खरीदी हुई. शहर के बाजारपेठ में लक्ष्मी की मूर्ति, फूल, बहीखाते, लाईटिंग, बल्ब, आकाशदीप, इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तु और पटाखों की खरीदी से करोडों रुपए का व्यवहार हुआ. दीपावली पर्व के कारण पिछले पांच दिनों से बाजारपेठ में तौबा भीड थी. नागरिकों के चेहरों पर भारी खुशी देखी जा रही थी. बाजारों में भीड रहने से व्यापारी भी खुश थे. इस वर्ष गुरुवार और शुक्रवार ऐसे दो दिन दीपावली पर्व नागरिकों ने धूमधाम से मनाया. दो दिन तक लक्ष्मी पूजन चलता रहने से सुबह से ही सराफा बाजार, रेडीमेड कपडों के शोरुम, दुकान, दिवाली के तैयार फराल विक्रेता मिठाई की दुकाने, आकाशदीप, विद्युत रोशनाई विक्रेता, लक्ष्मी की मूर्ति, पूजा साहित्य व फूल विक्रेताओं की दुकानों में भारी भीड रही. कुल मिलाकर इस दीपावली पर्व पर अमरावती शहर सहित संपूर्ण जिले में करोडों रुपए का व्यापार हुआ.
* महिलाओं का रहा गृहोपयोगी सामान खरीदी पर जोर
शासकीय व अर्ध शासकीय कर्मचारियों को दीपावली का बोनस मिला. साथ ही लाडली बहन योजना, विधानसभा चुनाव के कारण बाजारों में इस वर्ष व्यापार काफी अच्छा रहा. लाडली बहन योजना के मिले पैसों से अनेक महिलाओं ने जोरदार खरीदी की. महिलाओं का टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, बर्तन, मोबाईल और कपडा खरीदी पर अधिक जोर रहा. महिलाओं में मोबाईल व रेडीमेड कपडों का आकर्षण रहा.