सुपर हॉस्पिटल के 115 कर्मियों की दीपावली जाएगी अंधेरे में
4 माह के वेतन सहित बोनस का लाभ मिलना बाकी
अमरावती/दि.24 – स्थानीय विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में कार्यरत रहने वाले 115 कर्मचारियों द्वारा आरोप लगाया गया है कि, वे वर्ष 2008 से बेहद अत्यल्प वेतन में काम कर रहे. जिन्हें आज तक नियमानुसार वेतन देने हेतु कोई गंभीरता नहीं दिखाई जाती. इसके साथ ही पेमेंट एण्ड वेजेस एक्ट 1952 के मुताबिक प्रत्येक कर्मचारी को प्रतिवर्ष बोनस देना अनिवार्य रहने के बावजूद भी अस्पताल के कर्मचारियों को दीपावली जैसे पर्व पर कोई बोनस नहीं दिया जाता. साथ ही अस्पताल के कर्मचारियों का विगत 4 माह से वेतन भी प्रलंबित है. जिसकी वजह से इस बार अस्पताल के 115 कर्मचारियों की दीपावली अंधेरे में जाने वाली है.
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में उपरोक्त समस्या उठाने के साथ ही सुपर स्पेशालिटी के 115 कर्मचारियों ने बताया कि, वे अस्पताल प्रशासन के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करने हेतु काले फिते लगाकर काम कर रहे है. साथ ही उन्होंने प्रशासन से निवेदन किया है कि, कर्मचारियों की वेतन व बोनस संबंधित मांग पर त्वरित ध्यान दिया जाये, ताकि अस्पताल के कर्मचारी भी अपने परिजनों के साथ दीपावली का पर्व मना सके.