अमरावती/29– ‘दिवाली विथ माय भारत’ अंतर्गत मेरा युवा भारत के प्रथम वर्धापन दिन निमित्त 27 से 30 अक्टूबर तक नेहरू युवा केंद्र के समन्वय से बाजार की स्वच्छता, यातायात नियम, परिवहन व्यवस्थापन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी संबंधी जनजागृति की जाएगी. नेहरू युवा केंद्र, सरस्वती इन्स्टिट्युट ऑफ नर्सिंग और मातोश्री विमलाबाई देशमुख विद्यालय के स्वयंसेवक जनजागृति करेंगे.
दिवाली विथ माय भारत अंतर्गत कृषि उपज बाजार समिति में स्वच्छता कार्यक्रम लिया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना की अधिकारी मंदा नांदुरकर और नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी स्नेहल बासुतकर इस समय उपस्थित थी. स्वयंसेवकों ने मार्केट के विक्रेताओं को सिंगल युज प्लास्टिक के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया. तथा सहायक पुलिस आयुक्त संजय खताले ने स्वयंसेवकों को यातायात नियम और व्यवस्थापन की जानकारी देकर मार्गदर्शन किया. इसी तरह जिला सामान्य रूग्णालय व सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में सरस्वती नर्सिंग इन्स्टिट्यूट के छात्रों ने प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में मरीजों को जानकारी देकर आभा आयडी कार्ड बनवाकर दिया.