मेलघाट के जरूरतमंदों के संग बांटी दिवाली की खुशियां
ट्रु स्माइल फाउंडेशन चिखलदरा का उपक्रम
धारणी/दि.6-दिवाली के पावन पर्व पर ट्रु स्माइल फाउंडेशन चिखलदरा की ओर से मेलघाट चिखलदरा तहसील ग्रामपंचायत सलोना अंतर्गत गांव बेला में आदिवासी विधवा एवं जरूरतमंद महीलाओं को कंबल एवं साड़ीयां तथा बालकों में बिस्किट का वितरण किया गया. इस अवसर पर जरूरतमंदों के संग दिवाली पर्व की खुशियां बांटी गई. इस समय महिलाओं पर बढते अत्याचारों को देख उन्हें न्यायिक, संवैधानिक अधिकार, महीला सक्षमीकरन इन विषयो पर जानकारी दी गई. आदिवासी महिलाओं को अपने न्यायिक अधीकारों के संदर्भ में जानकारी प्रदान करने एड. शहजाद नैय्यर उपस्थित थे. ट्रु स्माइल फाउंडेशन यह मेलघाट में पिछले कई वर्षों से मेलघाट वासीयों के हक में अपना सेवा कार्य कर रही हैं. हर त्यौहार को आदिवासी तथा जरूरतमंद लोगों के बीच मनाया जाता हैं. उन्हें अपने अधिकार और उनके हित की जानकारियों के साथ कपड़े, राशन, मिठाई, कंबल, तथा जीवनावश्यक चीजों का वितरण भी किया जाता है ताकि हर त्यौहारो में उनके चेहरे भी एक सच्ची मुस्कान आ सके. फाउंडेशन कि संस्थापिका मॅरीना डॅनियल यह सेवा कार्य कर रही हैं. ताकि हर कोई त्यौहारो की खुशियों को मना सकें और हर चेहरे पर एक सच्ची मुस्कान आ सके. मॅरीना डॅनियल इन्हें अपने परिवार का पूरा सहयोग मिला हैं, उनके पिता एरियल डॅनियल इसी क्षेत्र में प्राध्यापक थे इस कारण इस क्षेत्र में सेवा कार्य करने में उन्हें लगाव हैं. इस कार्यक्रम हेतु ट्रु स्माइल फाउंडेशन चिखलदरा के उपाध्यक्ष विल्सन डॅनियल इनका विषेश सहयोग प्राप्त हुआ. इस सराहनीय कार्य हेतू एड. शहजाद नैय्यर अमरावती, संस्थापिका मॅरीना डॅनियल, उपाध्यक्ष विल्सन डॅनियल, एरियल डॅनियल, नीता डॅनियल, ग्लॅडविन डॅनियल, आशा वर्कर सविता दीदी, सुभाष बेलसरे व अन्य गांववासी उपस्थित थे.