अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दीक्षित अध्यक्ष, अग्रवाल व जडिया उपाध्यक्ष, बोथरा कोषाध्यक्ष

श्रीकृष्ण गणेश मंडल की नई कार्यकारिणी का उत्साहपूर्ण गठन

* खंडेलवाल सचिव, कोठारी और विश्वकर्मा को भी जिम्मेदारी
अमरावती/दि.8- शहर में गत साढे 6 दशकों से धूमधाम से गणेशोत्सव मना रहे और उत्सव को नये आयाम देने वाले श्रीकृष्ण पेठ स्थित श्रीकृष्ण गणेशोत्सव मंडल की नई कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से चयन रविवार को हुई बैठक में किया गया. युवा टीम को जिम्मेदारियां सौंपी गई. सौरभ दीक्षित अध्यक्ष, मोहित अग्रवाल और सागर जडिया उपाध्यक्ष, सागर खंडेलवाल सचिव, सीए श्रेणिक बोथरा कोषाध्यक्ष मनोनीत किये गये. अक्षय कोठारी सहसचिव एवं नोमित विश्वकर्मा को सहकोषाध्यक्ष बनाया गया.
उसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्यों में सर्वश्री सिद्धार्थ बोथरा, अनिल राउत, हसमूख गंगन, प्रसाद गुल्हाने, रोहन चिमोटे, एड. गौरव लुनावत, तनय नांगलिया, आशीष करवा, मिथिल मुनोत, संतोष बोबडे, चंद्रजीत पाचघरे, रिषभ साबद्रा का समावेश है.
गणेशोत्सव सभा में सर्वश्री मिलिंद चिमोटे, धीरेंद्र अग्रवाल, कोमल बोथरा, राजेश अग्रवाल (अमरावती मंडल), संजू चिमोटे, डॉ. संदीप दानखडे, डॉ. नवीन हंतोडकर, सुनील पडोले, बाबुजी चांडक, मंगेश गुडधे, प्रदीप सिकची, अनूप शिरभाते, विजय डागा, सुरेश साबद्रा, विनोद पाचघरे, मदन गाजले, रमेश साबद्रा, सुनील अग्रवाल, गोपाल झंवर, रोहन चिमोटे, गौरव लुणावत, पप्पू गांगर, अनिल राउत, सौरभ दिक्षित, सागर खंडेलवाल, मोहित अग्रवाल, सागर जडिया, सत्यजीतसिंह रघुवंशी, शशिकांत चौधरी, संतोष कासट आदि की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. इस बार के गणेशोत्सव के बारे में साधक-बाधक चर्चा की गई.

* पूजा समिति का गठन
श्रीकृष्ण मंडल में धार्मिक परंपराओं और पूजन विधि पर विशेष ध्यान दिया जाता है. अत: पूजा समिति का विशेष रुप से गठन किया गया. उनमें गोपाल बियानी, गोपाल झंवर, विजय गुल्हाने, उमेश देवघरे, मुकुंद रहाटगावकर का समावेश है.

* अष्टविनायक और गणपति पुले के दर्शन
मंडल के वरिष्ठ कोमल बोथरा ने बताया कि, श्रीकृष्ण पेठ गणेश मंडल ने उत्सव को नये आयाम दिये. अष्टविनायक के दर्शन सहित प्रसिद्ध गणपति के दर्शन अमरावती के लोगों को करवाये हैं. दगडू सेठ हलवाई गणपति की पूजा, आराधना का अवसर अमरावती के लोगों को मिला है. उसी प्रकार गणपति स्थापना के अगले ही दिन ऋषिपंचमी को श्रीकृष्ण मंडल में ही अथर्वशीर्ष पाठ सामूहिक रुप से लगातार आयोजित हो रहा है. यह भी मंडल की एक बडी विशेषता कही जा सकती है.

Related Articles

Back to top button