अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अंडर-19 विदर्भ की गर्ल्स टीम में अमरावती की दीया मेहता

1 अक्तूबर से हरियाणा के लाहली शहर में होगी स्पर्धा

अमरावती/दि. 25 – आगामी 1 से 8 अक्तूबर के दौरान हरियाणा के लाहली शहर में आयोजित अंडर-19 महिला ग्रुप ‘बी’ टी-20 लिग क्रिकेट स्पर्धा के लिए घोषित विदर्भ की 16 सदस्यीय टीम में अमरावती शहर के प्रतिष्ठित नागरीक मनीष मेहता की बेटी दीया मेहता का चयन हुआ है. इस टीम का नेतृत्व तन्वी मेंढे करेगी. स्पर्धा का आयोजन बीसीसीआई के तत्वावधान में किया गया है.
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन की महिला चयन समिति की अध्यक्ष निलिमा सोनकांबले, सदस्य अपर्णा साहा, सीमा कटकवार ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. विदर्भ की महिलाओं की यह टीम पहला मैच 1 अक्तूबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलेगी. पश्चात 1 अक्तूबर को तमिलनाडू, 4 अक्तूबर को चंदीगढ, 6 अक्तूबर को नागालैंड और 8 अक्तूबर को सौराष्ट्र के साथ मैच होगा. विदर्भ की चयनित की गई टीम में तन्वी मेंढे (कप्तान), रिया बनिया (उपकप्तान), निहारी कावले (विकेट किपर), आरोही बांबोडे, तृप्ति लोधे, दीया मेहता, धारवी टेंभूर्णे, निमिषा कोटेचा, श्रेया लांजेवार, मानसी बोरीकर, यशश्री सोले, संस्कृति संत, रिद्धीमा मराडवाड (विकेट किपर), अक्षरा ईटनकर, दीशा काले और रुखसार अन्सारी का समावेश है. इसके अलावा विदर्भ खिलाडियों में अश्विनी देशमुख, श्रद्धा नबीरा, ग्रीष्मा तट्ट, धनश्री गुजर शामिल है. कोच के रुप में दीपक चौगुले और सहायक कोच के रुप में शिबिका फ्रान्सीस, एसएंडसी कोच प्रियंका लाहोटी, फिजीओ मधुरा काले, प्रबंधक प्रियंका हाडके और वीडियो विश्लेषक के रुप में कृतिका टेकाडे का चयन किया गया है.

Related Articles

Back to top button