अमरावती

डीजे, बैन्जो, बैंड पथकों को दी जाए अनुमति

सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा को निवेदन

अमरावती/दि.2 – कोरोना काल में डीजे, बैन्जो, बैंड धारकों पर भुखमरी की नौबत आन पडी थी, लेकिन अब सबकुछ अनलॉक करने के बावजूद भी अमरावती जिले में डीजे, बैन्जो, बैंड धारकों पर अन्याय किया जा रहा है. जबकि सरकार ने डीजे, बैन्जो, बैंड धारकों को अनुमति दे दी है. फिर भी अमरावती शहर व जिले के बैंड धारकों पर अन्याय किया जा रहा है. यह अन्याय दूर करने और तत्काल बजाने की अनुमति देने की मांग को लेकर सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा को निवेदन दिया गया.
डीजे, बैन्जो, बैंड धारकों ने निवेदन में बताया कि, वे सरकार के नियमावलि का पालन कर डीजे बजाने को तैयार है, लेकिन एक बार तो प्रशासन ने अनुमति देने के लिए योग्य निर्णय लेना चाहिए.
बता दे कि, आने वाले दिनों में विवाह समारोह के आयोजन होंगे. इस घडी में डीजे, बैन्जो, बैंड धारकों की बडी डिमांड होती है. शुभ प्रसंगों के दौरान इन्हें काफी याद किया जाता है, लेकिन इस बार भी अनुमति नहीं मिलने पर डीजे, बैन्जो, बैंड धारकों की दिक्कतें बढ सकती है. इसलिए जिला प्रशासन ने योग्य निर्णय लेना चाहिए. निवेदन सौंपते समय जितेंद्र मोहन गंगन, दीपक साठवणे, राजेश विश्वकर्मा, अंकुश खंडारे, फईम शेख, धीरज विल्हेकर, पंकज रामटेके, प्रितेश मुले, आशु अंभोरे, विशाल गेडाम, हर्ष तायडे समेत अमरावती जिला डीजे धारक संघ के पदिाधकारी व सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button