6 को होगा महाप्रसाद
अमरावती/दि.1- श्री संत ब्रह्मनिष्ठ जयराम बाबा उर्फ भामटी महाराज के ज्ञानदेवाश्रम में ग्रंथराज ज्ञानेश्वरी पारायण समारोह तथा हरिनाम सप्ताह गत 30 मार्च से आरंभ हो गया. जिसमें व्यावपीठ गुरुवर्य ज्ञानेश्वर महाराज पातशे संभाल रहे हैं. आगामी 6 अप्रैल गुरुवार को वे हनुमान जन्म कीर्तन करेंगे. उसी दिन काले का भी कीर्तन होगा और दोपहर 1 बजे से महाप्रसाद होगा, ऐसी जानकारी ज्ञानदेवाश्रम के संचालकों ने दी है.
उन्होंने बताया कि, धार्मिक अनुष्ठान प्रतिदिन हो रहे है. सुबह सवेरे 5.30 बजे काकडा आरती, 8.30 बजे ज्ञानेश्वरी पारायण, 11 बजे ज्ञानेश्वरी प्रवचन, दोपहर 1.30 बजे महिलाओं के भजन, दोपहर 3.30 बजे ग्रंथराज ज्ञानेश्वर पारायण तथा शाम 7 बजे हरीकर्तन होता है. कार्यक्रम दौरान प्रा. केशवराव ठाकरे, शालीग्राम महाराज खेडकर, प्रा. एकनाथ तट्टे, जर्नादनपंत पवार के प्रवचन होंगे. रात्री कीर्तन में कुणाल महाराज देशमुख, गजानन महाराज वाइकर, अकोला के निवृत्ति महाराज तराल, दामोदर महाराज बोबडे, अश्विन महाराज जामोदकर और सोपान काका शास्त्री कुचे के कीर्तन आयोजित है.