अमरावती

मौजे शेगांव में अवैध उत्खनन की गहन जांच करे

कार्रवाई नहीं की तो तीव्र आंदोलन छेडेंगे

भीम आर्मी ने पत्रकार परिषद में दी चेतावनी
अमरावती/ दि.9 – मौजे शेगांव सर्वे नं. 49 में अवैध तरीके से किये जा रहे उत्खनन की गहन जांच कर कानूनन कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग को ेलेकर भीम आर्मी की ओर से इसके पहले भी तहसीलदार संतोष काकडे को ज्ञापन सौंपा गया था, परंतु किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई. अगर वक्त रहते जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो, तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी स्थानीय वालकट कंपाउंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रितेश मोरे ने दी.
आगे उन्होंने बताया कि, ज्ञापन सौंपने के बाद स्मरण पत्र देकर तहसीलदार संतोष काकडे की ओर से तहसील प्रशासन व शेगांव के पटवारी की रिपोर्ट व संबंधित सर्वे नं. 49 के पार्ट के बारे में दी गई अनुमति की रिपोर्ट नहीं दी गई. मांग के अनुसार नापजोख सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग व्दारा किया जाए, परंतु तहसीलदार ने ऐसा न करते हुए मामले को दबाने का प्रयास किया गया. आरोप लगाते हुए कहा गया कि, इस मामले में कार्रवाई न करते हुए टालने का प्रयास किया गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि, शासन को मिलने वाला राजस्व डूबाने के प्रयास में तहसीलदार की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसकी पारदर्शी जांच की जाए और कानूनी कार्रवाई करे, ऐसा न करने पर तीव्र आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी भी आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई.

Related Articles

Back to top button