यह सब करो, नहीं तो सोमवार से ठेका रद्द
मनपा उपायुक्त मडावी का सफाई संस्थाओं को अल्टीमेटम
अमरावती/दि.18– महापालिका उपायुक्त माधुरी मडावी ने सभी पांच जोन की अलग- अलग सफाई ठेका संस्थाओं को अपने काम काज में सुधार लाकर शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए पांच दिनों का अल्टीमेटम दिया है. 20 जुलाई तक 9 निर्देश मुख्य रुप से क्रियान्वित करने के निर्देश मडावी व्दारा दिए जाने की जानकारी है. बता दें कि श्री नागरी सेवा संस्था के पास जोन 1 और 5, श्री गोविंदा सफाई कामगार संस्था के पास जोन 2 और 4 एवं श्री बेरोजगार क्षितिज नागरी संस्था के पास जोन 3 का दैनदिन साफ सफाई ठेका है. तीनों ही संस्थाओं को काम में सुधार लाने के निर्देश उपायुक्त ने दिए हैं.
यह करना होगा संस्थाओं को
संस्था के संचालकों को भेजे गए अल्टीमेटम में 9 प्रकार के आदेश दिए गए है. जिसमें 100 सफाई कर्मी, प्रभागों का सर्वत्र पडा कचरा तत्काल उठाना, प्रभाग की सभी नालियां बॉटम तक साफ करना, जगह-जगह पडे कचरे के ढेर और नाली के गाद पर जंतु नाशक दवाओं का छिडकाव करना, मच्छर निर्मूलन के लिए नया ट्रैक्टर खरीदना और उससे जंतु नाशक छिडकाव करना, सभी कामगारों का गणवेश, पहचान पत्र एवं सुरक्षा कीट का इंतजाम करना. सफाई कर्मियों की हाजरी का जीपीएस फोटो रोज लेना, इसके बगैर महिने का बिल का भुगतान नहीं होगा. प्रत्येक घर में घंटा गाडी से 100 प्रतिशत कचरा संकलन करना. सबेरे 6 बजे कामगारों की हाजिरी आवश्यक की गई है. श्रीमती मडावी ने अन्यथा ठेका रद्द कर ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी है.