अमरावती

कुछ भी कर लो, हम नहीं सुधरेंगे, क्योंकि हम हैं आदत से मजबूर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – स्थानीय इर्विन चौराहे से राजापेठ की ओर जाने हेतु बनाये गये उडान पुल पर कई लोग वालकट कंपाउंड के लिए जाने हेतु यू-टर्न लिया करते थे. जिसकी वजह से उडानपूल के प्रारंभिक छोर पर आये दिन हादसे घटित होने की संभावना बनी रहती थी. साथ ही यहां पर इससे पहले कुछ सडक हादसे भी घटित हो चुके है. चूंकि उडान पूल के शुरूआती छोर पर बनाये गये रोड डिवाईडर की लंबाई कुछ कम भी. अत: फ्लायओवर पर चढकर यू-टर्न मारना वाहन चालकों के लिए काफी आसान था. इस बात के मद्देनजर अब इस रोड डिवाईडर की लंबाई को थोडा अधिक बढा दिया गया है और करीब मालवीय चौक के उपरी हिस्से तक रोड डिवाईडर बना दिया गया है, ताकि लोगबाग यहां तक आकर यू-टर्न मारने की बजाय फ्लायओवर की नीचे से मालवीय चौक तक जाये और वहां से दूसरी ओर जाने के लिए यू-टर्न मारे. किंतु बावजूद इसके कई लोग सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे और फ्लायओवर के नीचे से दूसरी ओर जाने की बजाय फ्लायओवर के उपर लंबे रोड डिवाईडर को पार करते हुए यू-टर्न मार रहे है. ऐसे लोगों को आदत से मजबूर कहा जा सकता है, जिन्हें कुछ भी करने के बाद सुधारा नहीं जा सकता. (फोटो- अक्षय नागापुरे)

Related Articles

Back to top button