अमरावती

संवेदनशिलता के साथ करें किसानों का काम

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

  • फसल कर्ज का लक्ष्य पूरा होना बताया आवश्यक

अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – अब खरीफ फसलों की बुआई का सीझन शुरू होने में ही है. ऐसे में फसल कर्ज वितरण का काम पूरी रफ्तार के साथ होना आवश्यक है. अत: कर्ज वितरण की प्रक्रिया को सुलभ रखने के साथ ही बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने संवेदनशिलता रखते हुए काम करना चाहिए और कर्ज वितरण के तय लक्ष्य को पूर्ण किया जाना चाहिए. इस आशय का निर्देश जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा दिया गया.
खरीफ कर्ज वितरण की समीक्षा करने हेतु जिलाधीश कार्यालय में बुलायी गयी बैठक के दौरान पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने उपरोक्त निर्देश दिया. इस बैठक में विधायक सुलभा खोडके, बलवंत वानखडे व प्रताप अडसड, जिलाधीश शैलेश नवाल, जिला परिषद अध्यक्ष बबलू देशमुख् पूर्व विधायक वीरेेंद्र जगताप, जिला उपनिबंधक संदीप जाधव तथा लीड बैंक व्यवस्थापक एल. के. झा आदि उपस्थित थे. इस समय पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, विगत एक वर्ष से कोविड की संक्रामक महामारी चल रही है. जिसकी वजह से कृषि क्षेत्र समस्या में घिरा हुआ है. इस दौरान खरीफ सीझन में बीज, खाद व अन्य कृषि साहित्य हेतु किसानों को समय पर फसल कर्ज मिलना बेहद आवश्यक है. ऐसे में सभी बैंकों द्वारा किसानों के साथ सहयोग किया जाना चाहिए और एक भी पात्र किसान कर्ज मिलने से वंचित नहीं रहना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि, यदि किसानों को कर्ज मिलने में कोई तकलीफ आती है अथवा जानबूझकर उनके काम को लटकाया जाता है, तो संबंंधितों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी.

Back to top button