घर बैठे करो केवाईसी, अन्यथा अप्रैल से राशन होगा बंद
आपूर्ति विभाग ने दिया ऑनलाईन केवाईसी का पर्याय

अमरावती /दि.10– राशन कार्ड में नाम दर्ज रहनेवाले प्रत्येक लाभार्थी की ई-केवाईसी नहीं करने पर ऐसे लाभार्थियों का नाम राशन कार्ड से कम करते हुए उनकी राशन आपूर्ति को अप्रैल माह से बंद कर दिया जाएगा, ऐसी जानकारी आपूर्ति विभाग द्वारा इससे पहले भी जारी की जा चुकी है. परंतु इसके बावजूद कई लाभार्थियों द्वारा अब तक अपनी ई-केवाईसी नहीं की गई है. जिस पर आपूर्ति विभाग द्वारा एक नया पर्याय उपलब्ध कराया गया है. जिसके अनुसार अब प्रत्येक लाभार्थी अपने घर पर बैठकर अपने मोबाइल के जरिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकता है.
सरकार द्वारा इस हेतु ‘मेरा ई-केवाईसी’ ऐप तैयार किया गया है. जिसके चलते राशन दुकान में गए बीना अब घर बैठे अपनी व परिवार के अन्य लाभार्थियों की ई-केवाईसी की जा सकती है. सरकार ने एनआईसी के सहयोग से अंत्योदय व प्राधान्य परिवारों के लिए यह ऐप तैयार करवाया है. साथ ही राज्य से बाहर रहनेवाले स्थलांतरितों के लिए ‘आयएमइडीएस’ केवाईसी का पर्याय उपलब्ध रहने की जानकारी आपूर्ति विभाग द्वारा दी गई है.
* सभी राशनकार्ड धारकों ने राशन दुकानदारों के साथ सहयोग करना चाहिए और लाभार्थियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण करना चाहिए, ताकि कोई भी लाभार्थी सरकारी राशन से वंचित न रहे. यह प्रक्रिया अब घर बैठे ऐप के जरिए ऑनलाइन भी की जा सकती है.
– प्रवीण राऊत
अन्नधान्य वितरण अधिकारी
* कैसे करे ई-केवाईसी
प्ले-स्टोर के जरिए ‘मेरा ई-केवाईसी’ तथा आधार फेस आईडी सर्विस नामक दो ऐप डाऊनलोड किए जाए. जिसके बाद मेरा ई-केवाईसी ऐप को खोलकर राज्यों की सूची में महाराष्ट्र का चयन किया जाए तथा अपना आधार क्रमांक दर्ज किया जाए. इसके उपरांत आधार से लिंक रहनेवाले मोबाइल पर आए ओटीपी को भरा जाए
-. कोड की जानकारी दर्ज करते हुए चेहरे के जरिए पडताल करने हेतु मोबाइल के फ्रंट कैमरा को शुरु कर चेहरे को स्कैन किया जाए तथा स्क्रीन पर आनेवाले निर्देशानुसार आंखों को शुरु व बंद किया जाए.
– साथ ही किसी अन्य व्यक्ति के लिए ई-केवाईसी करने हेतु बैक कैमरे का प्रयोग किया जाए.