सीपी और निगमायुक्त को भी निवेदन
अमरावती/दि.3- चैतन्य कॉलोनी-दस्तुनगर चौक के बीच जीवनज्योति कॉलोनी में शराब दुकान शुरु किए जाने की भनक लगते ही सैकडों क्षेत्रवासी आज दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय धमके. विस्तृत निवेदन देकर वहां शराब विक्री की परमिशन न देने का आग्रह कलेक्टर से किया गया. निवेदन के साथ आस-पडोस की अनेक बस्तियों के 300 से अधिक लोगों के दस्तखत भी जोडे गए है. नागरिकों का कहना है कि शराब दुकान से नाहक परेशानी होगी. पहले ही इस परिसर में आरके बार, आदित्य वाइनशॉप, काशी बार आदि है. इन दुकानों के बाद अब सर्वे नंबर 42, प्लॉट नंबर 11 पर देशी शराब की चिल्लर विक्री शुरु होने का पता चलते ही परिसर के नागरिक जिलाधिकारी कार्यालय की ओर दौडे. इनमें बडी संख्या में महिलाएं भी रहने की जानकारी है. जिलाधीश के अलावा मनपा आयुक्त और पुलिस आयुक्त को भी निवेदन दिया गया है.
ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र खंडेलवाल, विजय गुप्ता, एड. प्रवीण देवले, डॉ. संदीप देवले, डॉ. प्रफुल्ल यादव, आशीष भोयर, कुणाल नागपुरे, संजय पाल, रोहित पाल, डॉ. किशोर देशमुख, विजय कुकडे, रेखा मानकर, सूमंत इंगले, तुषार पटेल, संजय बनारसे, वैष्णवी विटनकर, संजय केवलानी, शुभम अग्रवाल, रामेश्वर उमक, शेखर पाटिल, आशीष वानखडे, पवन नवरे, राहुल भेंडे, मुतर्जा अली, मधुकर भटकर, सचिन पाठक, विलास बमनोटे, अजय विजयकर, नीलेश नागपुरे, अजिंक्य डोईफोडे, आंचल पाल, संगीता पाल, काजल गुप्ता, श्रद्धा रोहित पाल, गजानन होले, अजय क्षीरभाते आदि अनेक का समावेश है.