दत्तापुर में बीयरबार व बीयर शॉपी को मंजूरी न दें
दत्तापुरवासियों ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – धामणगांव रेल्वे तहसील में आने वाले दत्तापुर के एकवीरा नगर परिसर में बीयरबार व बीयर शॉपी खोलने की अनुमति नहीं देने की मांग यहां के नागरिकों व्दारा की गई है. इस संबंध में दत्तापुर वासियों ने जिलाधिकारी को निवेदन सौंपा है.
निवेदन में कहा गया है कि दत्तापुर में बीयरबार व बीयर शॉपी खोले जाने की जानकारी मिली है. यहां पर यदि बीयर शॉपी खोली गई तो परिसरवासियों को आंदोलन करने अथवा सामूहिक आत्मदाह करने की अनुमति दी जाये या फिर उनका पुनर्वास करवाकर दिया जाये. यहां पर बीयरबार व बीयर शॉपी शुरु होने पर छोटे बच्चों के अलावा युवाओं पर भी गंभीर असर पड़ सकता है. इसलिए बीयर बार व बीयर शॉपी शुरु करने की अनुमति नहीं देने की मांग निवेदन में की गई है.
निवेदन देने वालों में छाया नागपुरे, जिजाबाई वाघाडे, प्रेमिला, रेखा वानखडे, बाली पार्धी, वैशाली गेडेकार, रत्ना भोयर, बिजवे, माधुरी सुटे, सुनीता पुरोहित, रेखा उजवणे, शिल्लार, माया अर्जुने, सोनु उपासे, दुर्गा सलामे, नागोसे, निर्मला सहारे, वंदना मुलवंडे, यादव, कांता उपासे, ज्योत्सना हिवसे, संगीता भगत, अंजलि वैद्य, रेखा सरोदे, गुप्ता, सोनोने, गुंफा उजवने, सुलु रेवाडे, दुर्गा खडसे, ललिता उपाध्य, सोनु शेलके, काटे, सुनीता रोकडे, शुभांगी लांबटकर, शीला शेलके, दहाट, शीला कोराटे, रुपाली दरणे, वढेरे, महाजन, राठी, शुभांगी डहाणे,अर्चना चव्हाण, गुल्हाने, टोंजरे, संगीता सोनोने, आरती ठाकरे आदि का समावेश रहा.