अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – मोर्शी तहसील के शिरलस ग्रामपंचायत क्षेत्र में स्टोन क्रशर प्लाँट के कार्य को अनुमति नहीं देने की मांग को लेकर मंंगलवार को ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि शिरलस ग्रामपंचायत क्षेत्र में स्टोन क्रशर प्लाँट के लिए काम चल रहा है. स्टोन क्रशर जहां पर लगाया जा रहा है, वह स्थल गांव के राज्य मार्ग को जोडने वाले मुख्य मार्ग पर है. गांव के नागरिकों के आवागमन के लिए यही एकमात्र मुख्य मार्ग है. यहां पर स्टोन क्रशर बनने पर क्रशर की उडने वाली धुल से गांव के नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पडेगा, इसके अलावा यहां उपयोग में लाने जाने वाले भारी वाहनों से रास्तों की भी हालत खराब होगी, इसलिए स्टोन क्रशर को अनुमति नहीं दी जाए, अन्यथा बेमियादी अनशन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय रमेश भलावी, अशोक वानखडे, किरण वासनिक, गंगाधर भलावी, नंदकिशोर उईके,संजय भलावी, राजेंद्र भिमटे, जगन कुमरे, अतुल टेकाम, राहुल अडमाते, माधव भलावी, नरेंद्र भिमटे, ज्ञानेश्वर भलावी, संदीप भोपले, प्रकाश परतेकी, सुदाकर, दिलीप परतेकी, जनार्दन भलावी, देवेंद्र चौधरी, गौरव पांडे, रवि पांडे, विवेक जवंजाल, सुधाकर जवंजाल, गणेश चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, सचिन जवंजाल, प्रफुल्ल पांडे, वि.शं. चौधरी, सुनील खंडारकर, सुरेंद्र हिवराले, बालू पांडे, मंगेश चौधरी,सुनील चोैधरी, राजेश चौधरी, प्रभाकर पांडे, रितेश टेकाम, अमोल चौधरी, देविदास चिंचोलकर, दिलीप खांडेकर, मसाराम उईके, नरेंद्र तायडे, उमेश मरस्कोल्हे आदि उपस्थित थे.